12 रुपए तक बढ़ सकते हैं Petrol-Diesel के दाम, 16 मार्च से पहले लग सकता है महंगाई का जोरदार झटका

Petrol-Diesel prices may increase by Rs 12 : रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है

12 रुपए तक बढ़ सकते हैं Petrol-Diesel के दाम, 16 मार्च से पहले लग सकता है महंगाई का जोरदार झटका
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: March 6, 2022 12:36 pm IST

नई दिल्ली। तेल के दाम में फिर से बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। जल्द ही 16 मार्च से पहले तेल के दाम में बढ़ोतरी कर इसकी भरपाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें:  PSC की परीक्षाओं में प्रदेश के निवासियों को 100 फीसदी आरक्षण क्यों? हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग से पूछा

बता दें कि अभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की वजह से भारतीय बाजार में चार महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाएं हैं। वहीं 10 मार्च को मतगणना के बाद तेल के दाम बढ़ने की उम्मीद ज्यादा हो गई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: फाइलों तक ही सीमित है टैक्सटाइल पार्क बनाने की घोषणा, MPIDC को अब तक नहीं मिली जमीन

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले दो महीनों में वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण सरकार के स्वामित्व वाली खुदरा तेल कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। वहीं अब जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें 12.1 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ातरी कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार 16 मार्च या फिर उससे पहले तेल के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:  हथियारों को माना जाता है स्टेटस सिंबल! हर 8वे व्यक्ति के पास है गन, इस बार लाइसेंसी हथियार के लिए आए 33700 आवेदन

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि लाभ को भी जोड़ लें तो उन्हें 15.1 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ाने होंगे। मालूम होगा कि भारत अपनी जरूरत का 85 फीसदी कच्चा तेल आयात करता है। इस बीच रूस का यूक्रेन पर हमला करने से कच्चा तेल का आयात प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें: तीसरे परमाणु ऊर्जा संयंत्र की ओर बढ़ रहा रूस, कभी भी कर सकता है बड़ा हमला: जेलेंस्की

बता दें ​कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध से वैश्विक बाजार में कच्चा तेल बढ़कर 120 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। यह इसका 9 साल का उच्च स्तर है। हालांकि, इसके बाद कीमतों में कुछ नरमी के साथ कच्चा तेल 111 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं तेल के दाम में बढ़ोतरी नहीं होने से तेल की लागत और खुदरा बिक्री के दरों के बीच का अंतर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में काफी हद तक यह साफ हो गया कि जल्द ही तेल के दामों में बड़ी उछाल देखने को मिलेगी।


लेखक के बारे में