Petrol Pump Closed Update : रक्षाबंधन पर हो सकती है ईंधन की किल्लत, कल बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
रक्षाबंधन पर हो सकती है ईंधन की किल्लत, इस दिन बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, Petrol Pump Closed Update: Dealer Association announced closure of petrol pumps on Sunday
Petrol Pump Closed News Latest. Image Source- File Photo
लुधियानाः Petrol Pump Closed Update अगर आपके पास गाड़ी है और रक्षाबंधन के मौके पर घुमने जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल, रविवार को आपको पेट्रोल की किल्लत से दो चार होना पड़ सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस दिन सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। हालांकि यह पूरे देश या राज्य में नहीं बल्कि एक जिले में रहेगा। रक्षाबंधन से एक दिन पहले लुधियाना जिले से संबंधित सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। पेट्रोल पंप बंद रहने की वजह से गाड़ी में ईंधन भरवाने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आप अपनी गाड़ी की टंकी पहले से फुल करवा लें।
Petrol Pump Closed Update दरअसल, 8 वर्षों से तेल कंपनियों ने पेट्रोलियम डीलरों की मार्जिन मनी में बढ़ोतरी नहीं की है। पेट्रोलियम डीलर लगातार मार्जिन मनी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मांगों को लेकर कोई पहल नहीं होने के बाद अब पेट्रोल पंपों के कारोबारियों ने प्रत्येक रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया है। इसकी 18 अगस्त रविवार यानी रक्षाबंधन से एक दिन पहले से किया जा रहा है। कारोबारियों के इस फैसले का सीधा असर राखी के पवित्र त्यौहार पर पड़ने वाला है।
बता दें कि अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के बड़ी संख्या में बहनें वाहनों पर सवार होकर मायके जाती है। इसके साथ ही भाई भी अपने बहनों के घर आना-जाना करते हैं। लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कतई नहीं चाहते हैं कि वह पेट्रोल पंप बंद करें, लेकिन उनकी मजबूरी है कि पिछले 8 वर्षों से तेल कंपनियों और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा डीलरों की मार्जिन मनी बढ़ाने के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठाए गए हैं। पिछले 8 वर्षों के दौरान महंगाई कई गुना बढ़ गई है।

Facebook



