Petrol Pump closed: फटाफट फुल करवा लें अपनी गाड़ी की टंकी, दो दिन बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप
Petrol pumps closed in Rajasthan फटाफट फुल करवा लें अपनी गाड़ी की टंकी, दो दिन बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप..
Petrol Pump Close Tomorrow: कल पूरे शहर में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप! पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान / Image Source: File
Petrol pumps closed in Rajasthan: राजस्थान में बुधवार और गुरुवार को सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स की तरफ से ऐलान किया गया है कि बुधवार और गुरुवार को राज्य के सभी पेट्रोल पंप सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखे जाएंगे। यह स्थिति राजस्थान में पंप ऑपरेटरों की हड़ताल की वजह से बनी है।
राजस्थान सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल पर ज्यादा टैक्स वसूलने का आरोप लगाते हुए पंप ऑपरेटर हड़ताल पर गए हैं। फिलहाल यह दो दिवसीय हड़ताल सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक की है। इस आंशिक हड़ताल के साथ पंप ऑपरेटरों ने चेतावनी दी है कि यह तो शुरुआत है, टैक्स कम ना हुए तो लड़ाई आरपार की होगी। इसके बाद यह हड़ताल भी फुल टाइम और अनिश्चितकालीन हो सकती है। इसके लिए पंप ऑपरेटरों ने सरकार को 15 सितंबर तक का वक्त दिया है।
बता दें कि राजस्थान में पंप ऑपरेटर सरकार पर लगातार वैट कम करने के लिए दबाव बना रहे हैं। उनका आरोप है कि राज्य में पेट्रोल डीजल पर ज्याद वैट वसूला जा रहा है। उनका कहना है कि राज्य सरकार रोज किसी ना किसी पंचायत में जाकर महंगाई राहत कैंपों का आयोजन कर रही है। महंगाई की मुख्य वजह पेट्रोल डीजल है, लेकिन इस महंगाई को कम करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। पंप ऑपरेटरों का कहना है कि वैट कम होने से ट्रांसपोर्ट का खर्चा कम होगा और इससे महंगाई में कमी आएगी। इसी तर्क के आधार पर पंप ऑपरेटर सरकार से वैट कम करने की मांग कर रहे हैं।

Facebook



