मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और थावरचंद गहलोत का नाम तय
मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और थावरचंद गहलोत का नाम तय
नई दिल्ली। देश के स्थाई सदन राज्यसभा की 58 सीटों के लिए 23 मार्च को होने वाले चुनावों के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का चयन शुरू कर दिया है। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार राज्यसभा की 16 राज्यों में खाली हो रही 58 सीटों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया की शुरूआत 5 मार्च को चुनाव अधिसूचना के साथ हो गई है।
कोलारस-मुंगावली में जीत के बाद बोले सिंधिया, पार्टी जो जिम्मेदारी देगी निभाने को तैयार
इन राज्यासभा सीटों के लिए 23 मार्च को मतदान किया जाएगा और उसी दिन मतगणना भी होने वाली है। मध्यप्रदेश से खाली होने वाली 5 विधानसभा सीटों के लिए प्रदेश भाजपा ने अपने ओर से कुछ नाम दिल्ली भेजे थे जिनमें से कुछ नामों पर भाजपा की केंद्रीय समिति ने मुहर भी लगा दी है। इनमें पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता थावरचंद गहलोत का नाम शामिल है।
#RajyaSabha के लिए #MadhyaPradesh से केंद्रीय मंत्री @dpradhanbjp और @TCGEHLOT के नाम तय, @BJP4India के होंगे उम्मीदवार pic.twitter.com/R4aBewMdFE
— IBC24 (@IBC24News) March 7, 2018
थावरचंद्र गहलोत का कार्यकाल इसी साल अप्रैल में समाप्त होने वाला है। ज्ञात हो मध्यप्रदेश में राज्यसभा की 5 सीटें खाली होने वाली है जिनमें से केवल 2 सीटों के लिए ही भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का चयन किया गया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



