फिलीपीन की महिला ने बीकानेर में दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज करवाया

फिलीपीन की महिला ने बीकानेर में दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज करवाया

फिलीपीन की महिला ने बीकानेर में दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज करवाया
Modified Date: August 5, 2025 / 06:39 pm IST
Published Date: August 5, 2025 6:39 pm IST

जयपुर, पांच अगस्त (भाषा) फिलीपीन की महिला ने बीकानेर में एक व्यक्ति पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने बताया कि जोधपुर के निवासी आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने बिछवाल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि जोधपुर के निवासी दीनदयाल गौड़ ने उसके साथ बलात्कार किया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार घटना सोमवार तड़के की है और पीड़िता ने कल रात प्राथमिकी दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मेले लगाता है और महिला इन मेलों में प्रस्तुति देती है। ऐसा मेला बीकानेर में कई दिनों से जारी है।

पुलिस ने गौड़ को हिरासत में ले लिया है और महिला की मेडिकल जांच करवाई गई है। पुलिस ने कहा, ‘आरोपी से पूछताछ की जा रही है।’

भाषा पृथ्वी जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में