फोन टैपिंग मामला: एसआईटी ने पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को नोटिस भेजा

फोन टैपिंग मामला: एसआईटी ने पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को नोटिस भेजा

फोन टैपिंग मामला: एसआईटी ने पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को नोटिस भेजा
Modified Date: January 29, 2026 / 02:34 pm IST
Published Date: January 29, 2026 2:34 pm IST

हैदराबाद, 29 जनवरी (भाषा) तेलंगाना पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पूर्ववर्ती भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के कार्यकाल में फोन टैपिंग होने के आरोपों की जांच के सिलसिले में पार्टी प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को पूछताछ हेतु पेश होने के लिए बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एसआईटी ने राव, जिन्हें केसीआर नाम से भी जाना जाता है, को 30 जनवरी को उसके समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है।

नोटिस में एसआईटी ने कहा है कि चूंकि केसीआर की उम्र 65 वर्ष से अधिक है, इसलिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 के तहत वह या तो जुबली हिल्स पुलिस थाने में आ सकते हैं या हैदराबाद में अपने लिए किसी सुविधाजनक स्थान की जानकारी दे सकते हैं, जहां उनसे पूछताछ की जा सके।

इससे पहले, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं केसीआर के बेटे के. टी. रामाराव 23 जनवरी को तथा पार्टी के वरिष्ठ विधायक टी. हरीश राव 20 जनवरी को इस मामले में एसआईटी के समक्ष पेश हो चुके हैं।

इसके अलावा, बीआरएस के कुछ अन्य नेताओं को भी हाल के दिनों में एसआईटी ने तलब कर उनसे पूछताछ की है।

पुलिस के अनुसार, यह मामला राजनेताओं, व्यापारियों, पत्रकारों, न्यायपालिका के सदस्यों और अन्य जाने-माने लोगों की कथित तौर पर बड़े पैमाने पर अनधिकृत और अवैध तरीके से फोन बातचीत पर निगरानी के आरोपों से जुड़ा है।

मामले के मुख्य आरोपी तेलंगाना के पूर्व खुफिया प्रमुख टी. प्रभाकर राव से एसआईटी पहले ही पूछताछ कर चुकी है।

तेलंगाना विशेष आसूचना ब्यूरो (एसआईबी) के एक निलंबित डीएसपी सहित चार पुलिस अधिकारियों को मार्च 2024 से हैदराबाद पुलिस ने विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से खुफिया जानकारी मिटाने और बीआरएस के कार्यकाल में फोन टैपिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। बाद में सभी को जमानत मिल गई थी।

भाषा खारी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में