फोन टैपिंग मामला: तेलंगाना के पूर्व खुफिया प्रमुख ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया

फोन टैपिंग मामला: तेलंगाना के पूर्व खुफिया प्रमुख ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया

फोन टैपिंग मामला: तेलंगाना के पूर्व खुफिया प्रमुख ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया
Modified Date: December 12, 2025 / 02:24 pm IST
Published Date: December 12, 2025 2:24 pm IST

हैदराबाद, 12 दिसंबर (भाषा) फोन टैपिंग मामले में आरोपी तेलंगाना के पूर्व खुफिया प्रमुख टी. प्रभाकर राव ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

तेलंगाना विशेष खुफिया ब्यूरो (एसआईबी) के पूर्व प्रमुख राव ने पूर्वाह्न 11 बजे जुबली हिल्स थाने में जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

हैदराबाद पुलिस ने मार्च 2024 से अब तक निलंबित एसआईपी के पुलिस उपाधीक्षक समेत चार पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से खुफिया जानकारी मिटाई और फोन टैप किए।

 ⁠

बाद में चारों पुलिस अधिकारियों को जमानत दे दी गई।

राव ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार आत्मसमर्पण किया।

बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति आर. महादेवन की पीठ ने कहा था कि यह आदेश राव के खिलाफ अपराधों की विस्तृत जांच के लिए पारित किया गया है।

पीठ ने कहा, “हम याचिकाकर्ता को निर्देश देते हैं कि वह कल (शुक्रवार) पूर्वाह्न 11 बजे तक जुबली हिल्स थाने और जांच अधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण करे…कानून के अनुसार हिरासत में पूछताछ की जाएगी। मामले को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए। याचिकाकर्ता को यह स्वतंत्रता है कि वह घर से भोजन और नियमित दवा मंगा सकता है।”

हैदराबाद की एक अदालत ने 22 मई को फोन टैपिंग मामले में राव को भगोड़ा घोषित करने का आदेश दिया था।

आदेश में कहा गया था कि यदि राव 20 जून तक अदालत में पेश नहीं होते, तो उन्हें भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा सकता है।

भाषा

जोहेब सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में