राजस्थान में पिक्‍चर अभी बाकी है, बीजेपी ने की फ्लोर टेस्ट की मांग, जयपुर भेजे गए सुरजेवाला

राजस्थान में पिक्‍चर अभी बाकी है, बीजेपी ने की फ्लोर टेस्ट की मांग, जयपुर भेजे गए सुरजेवाला

राजस्थान में पिक्‍चर अभी बाकी है, बीजेपी ने की फ्लोर टेस्ट की मांग, जयपुर भेजे गए सुरजेवाला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: July 13, 2020 1:11 pm IST

नई दिल्‍ली। राजस्‍थान में विधायकों की परेड के बाद भी मामला खत्‍म नहीं हुआ है, पिक्‍चर अभी बाकी है। सोमवार को सीएम आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई जिसमें कुल 107 विधायक मौजूद थे। लेकिन सचिन पायलट समेत 20 कांग्रेस विधायक मीटिंग में शामिल नहीं हुए। इसके बाद बीजेपी ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से विधानसभा में बहुमत साबित करने की मांग कर दी है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में मची भगदड़ के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार, उमा भारती ने पूर्व कांग्…

बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने कहा, “अशोक गहलोत को फौरन बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्‍ट देना चाहिए। अगर वो अपने विधायकों को रिजॉर्ट ले जा रहे हैं तो साफ है कि उनके पास नंबर्स नहीं हैं और वह सिर्फ अटल सत्‍य को टालने की कोशिश कर रहे हैं।”

 ⁠

ये भी पढ़ें: PL पुनिया ने बदला बयान, कहा- सचिन नहीं सिंधिया है बीजेपी में, भूल ह…

फिलहाल गहलोत के समर्थन वाले विधायक होटल में हैं। जबकि पायलट के करीबी गुड़गांव में ठहरे हैं। हालांकि गहलोत खेमे के कुछ विधायकों की नजर राजभवन पर भी टिकी होगी जो विधानसभा में बहुमत परीक्षण की मांग मान ले तो खेल बदल सकता है। पायलट जितने ज्‍यादा विधायकों को तोड़ने में कामयाब रहेंगे, बीजेपी के लिए उतना ही आसान होगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में सियासी संकट के बीच आयकर विभाग की एंट्री, सीएम गहलोत के…

राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में अभी बीजेपी के पास 75 विधायक हैं। इनमें 72 बीजेपी और 3 सहयोगी दल आरएलपी से हैं। अब यदि सचिन पायलट के समर्थक विधायकों की संख्या अगर 20 मान ली जाए और वो इस्तीफे देते हैं तो सदन में विधायकों की कुल संख्या 180 रह जाएगी। यानी बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 91 विधायकों का समर्थन चाहिए।

ये भी पढ़ें: पायलट को नहीं मनाएगी कांग्रेस, डिप्टी सीएम को दिखाया जा सकता है कां…

बीजेपी ने फ्लोर टेस्‍ट की मांग ऐसे वक्‍त में उठाई है जब सचिन पायलट के रुख में नरमी देखी जा रही है। प्रियंका गांधी ने गहलोत और पायलट से बात की है। इसी के बाद पायलट ने कुछ शर्तें सामने रखी हैं। कांग्रेस की तरफ से जयपुर भेजे गए सुरजेवाला ने भी कहा कि ‘कांग्रेस के दरवाजे पहले भी खुले थे, अब भी खुले हैं और आगे भी खुले रहेंगे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com