दिल्ली में बुलेटप्रूफ एसयूवी से पिस्तौल बरामद, दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली में बुलेटप्रूफ एसयूवी से पिस्तौल बरामद, दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 07:51 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बाहरी उत्तर दिल्ली में नियमित वाहन जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने दो हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार किया और एक बुलेटप्रूफ एसयूवी जब्त की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस, पीसीआर कर्मचारी और यातायात कर्मियों की संयुक्त टीम ने बुधवार शाम को ये गिरफ्तारियां कीं।

टीम को सिंघु बॉर्डर की ओर जाने वाले मार्ग पर मुकरबा चौक पर नियमित जांच के लिए तैनात किया गया था।

लगभग शाम सात बजे पुलिस ने रोहिणी की ओर से आ रही काली रंग की एक एसयूवी को रोका, जिसकी खिड़कियों पर काली फिल्म लगायी गयी थी।

अधिकारियों के मुताबिक, वाहन चालक पूछताछ के दौरान घबराया हुआ नजर आया और खिड़कियों को लेकर टालमटोल जवाब देने लगा।

पुलिस उपायुक्त (आउटर नॉर्थ) हरेश्वर स्वामी ने बताया कि जब वाहन में सवार लोगों से दरवाजे खोलने को कहा गया तो पता चला कि एसयूवी में बुलेटप्रूफ शीशे लगे हुए थे, जिससे उन्हें संदेह हुआ।

इसके बाद वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस ने दो देसी पिस्तौल बरामद कीं।

आरोपियों की पहचान वाहन चालक दीपक मान (37) और सह-यात्री अंकित उर्फ हनी (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने बुलेटप्रूफ वाहन को भी जब्त कर लिया है।

पूछताछ में दीपक मान ने सीट के नीचे से मिली पिस्तौल को अपनी बताया, जबकि दूसरी पिस्तौल अंकित की होने की बात कही गई।

दोनों ने पुलिस को बताया कि गांव में चल रही रंजिश के चलते वे आत्मरक्षा के लिए हथियार लेकर चल रहे थे।

पुलिस के अनुसार, दीपक मान को आपराधिक प्रवत्ति वाले व्यक्ति के रूप में दर्ज किया गया था और उसके खिलाफ पहले से ही हत्या सहित चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं अंकित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला पहले से दर्ज है।

पुलिस ने शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

भाषा

राखी नरेश

नरेश