झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई का सदस्य ढेर
झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई का सदस्य ढेर
चाईबासा (झारखंड), 16 दिसंबर (भाषा) नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिले में बृहस्पतिवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक वरिष्ठ सदस्य को मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि पीएलएफआई के क्षेत्रीय कमांडर मंगरा लुगुन पर दो लाख रू का इनाम घोषित था। गुप्त सूचना के आधार पर जिले की सशस्त्र पुलिस और सीआरपीएफ ने बृहस्पतिवार तड़के रीदा जंगल में सघन तलाशी अभियान शुरू किया और इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी गोलीबारी में लुगुन की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसका शव बरामद कर लिया गया है जबकि जंगल में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
भाषा
शफीक नरेश
नरेश

Facebook



