लाखों परिवार को मिलेगी छत, मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 122.69 लाख मकानों को दी स्वीकृति
मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 122.69 लाख मकानों को दी स्वीकृति! PM Awas Yojana 2022: Modi Govt sanctioned 122.69 lakh houses
PM Awas Yojana in Chhattisgarh
नयी दिल्ली: PM Awas Yojana 2022 सरकार ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक 122.69 लाख मकानों को स्वीकृति दी जा चुकी है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 61 लाख से अधिक मकानों का निर्माण कार्य पूरा कर उन्हें लाभार्थियों को सौंप दिया गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
PM Awas Yojana 2022 केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ‘‘सभी के लिए आवास’’ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में निर्माण कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी योजना (पीएमएवाई-यू) 25 जून, 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। मंत्रालय के अनुसार, इस योजना की सातवीं वर्षगांठ के मौके पर एक समारोह में पीएमएवाई-यू मिशन के तहत लागू महत्वपूर्ण पहलों पर प्रकाश डाला गया, जो दुनिया के सबसे बड़े शहरी आवास कार्यक्रमों में से एक है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, भारत के शहरी परिदृश्य को बदलने के लिए विभिन्न तकनीकी और सुधारात्मक उपाय किए गए हैं।

Facebook



