प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में बस दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में बस दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में बस दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया
Modified Date: December 12, 2025 / 08:08 pm IST
Published Date: December 12, 2025 8:08 pm IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में मोदी के हवाले से कहा गया, ‘‘इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

 ⁠

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में शुक्रवार को एक बस ऊंचाई वाले घाट मार्ग से नीचे गिर गई, जिससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हुए।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में