प्रधानमंत्री को विश्व कप मैच देखने जाने का समय मिल गया, लेकिन वह मणिपुर अभी तक नहीं गए: कांग्रेस

प्रधानमंत्री को विश्व कप मैच देखने जाने का समय मिल गया, लेकिन वह मणिपुर अभी तक नहीं गए: कांग्रेस

प्रधानमंत्री को विश्व कप मैच देखने जाने का समय मिल गया, लेकिन वह मणिपुर अभी तक नहीं गए: कांग्रेस
Modified Date: November 19, 2023 / 11:15 pm IST
Published Date: November 19, 2023 11:15 pm IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रविवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच देखने जाने का समय मिल गया, लेकिन उन्होंने हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा अभी तक नहीं किया है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं।

रमेश ने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री को अहमदाबाद के उस स्टेडियम में जाने का समय मिल गया, जिसका नाम उन्होंने अपने नाम पर रखा है। वह कल से राजस्थान और तेलंगाना में कांग्रेस को फिर से अपशब्द कहना और बदनाम करना शुरू कर देंगे, लेकिन उन्होंने मणिपुर का दौरा करना उचित नहीं समझा, जो अब भी तनावग्रस्त और पीड़ित है। उनकी प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं।’’

 ⁠

कांग्रेस पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री और भाजपा पर लगातार हमला करती रही है, जो मई से हिंसा से जूझ रहा है।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में