PM Kisan Samman Nidhi Latest Update
PM Kisan Samman Nidhi Latest Update: नई दिल्ली। क्या आप भी एक किसान हैं और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। बता दें कि बीजेपी किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करने जा रही है। ये ऐलान जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुरुवार को उधमपुर के चिनैनी विधानसभा के केवी मैदान में आयोजित विजय संकल्प महारैली में भाजपा प्रत्याशी बलवंत सिंह मनकोटिया के लिए और उधमपुर के मोदी मैदान में उधमपुर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी आरएस पठानिया व ऊधमपुर पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार पवन गुप्ता के लिए जनसमर्थन जुटाया। इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कई बड़े वादे किए।
सभा के दौरान अमित शाह ने कहा कि, अगर जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार आती है तो किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करेंगे। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा, जम्मू में मेट्रो आएगी। हम हर साल आतंकवादियों द्वारा नष्ट किए गए 100 मंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे। हम अग्निवीरों को शत-प्रतिशत नौकरी देने का काम करेंगे।”
बता दें कि यह योजना केंद्र सरकार ने 2019 में शुरू की थी, जिसके तहत किसानों को हर वर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से तीन किस्तों में भेजी जाती ह। हर किस्त में 2,000 रुपये होते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, अब तक देशभर के करोड़ों किसानों को इस योजना के तहत 17 किस्तों का लाभ मिल चुका है।
#WATCH उधमपुर, जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…यहां भाजपा की सरकार आने पर हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सालाना किस्त 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करेंगे…जम्मू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा, जम्मू में मेट्रो आएगी। हम हर साल आतंकवादियों द्वारा… pic.twitter.com/KwOPqoX0Wu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2024