PM Kisan 19th Installment Date: इस दिन जारी होगी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, मोदी सरकार ने तय कर दी तारीख, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
pm kisan samman nidhi ki 19 mein kist kab aaegi: इस दिन जारी होगी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, मोदी सरकार ने तय कर दी तारीख, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
pm kisan samman nidhi ki 19 mein kist kab aaegi/ इस दिन जारी होगी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त/ Image Source: PM Kisan Samman Nidhi x
- पीएम किसान की 19वीं किस्त किसानों के खाते में भेजेंगे
- किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भेजेंगे पैसे
नई दिल्ली: pm kisan samman nidhi ki 19 mein kist kab aaegi किसानों को आर्थिक सहायता के तौर पर केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपए दिए जाते हैं जो प्रतिवर्ष तीन किस्तों के जरिए खाते में भेजे जाते हैं। अभी तक सरकार द्वारा 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है। वहीं किसानों को समय समय पर अपने आधार कार्ड की केवाईसी कराना भी अनिवार्य होता है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के दौरे पर होंगे और वहीं से पीएम किसान की 19वीं किस्त डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए किसानों के खाते में भेजेंगे।
pm kisan samman nidhi ki 19 mein kist kab aaegi दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी गई है कि ”अन्नदाताओं को प्रधानमंत्री जी का उपहार,हर किसान के खाते में पहुंचेंगे ₹2,000! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का हस्तांतरण जल्द ही…। अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।”
कब आएगी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त?
इससे पहले कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि, पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को किसानों की खाते में आएगी। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर रहेंगे। वहां कई कृषि कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और राज्य की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं से पीएम किसान की 19वीं किस्त भी ट्रांसफर करेंगे।
किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सरकार सालाना 6 हजार रुपये की मदद देती है। ये पैसे 2-2 हजार रुपये की किस्त में मिलते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है। इसका मकसद है कि पीएम किसान योजना का पैसा सही लाभार्थियों तक पहुंचे। इसमें कोई धांधली न हो। e-KYC न कराने वाले किसान 19वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। ऐसे में आपको फौरन e-KYC करा लेनी चाहिए।
कैसे होगी e-KYC?
पीएम किसान योजना के लिए तीन तरीकों से ई-केवाईसी की जा सकती है। किसान अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं।
- ओटीपी-बेस्ड ई-केवाईसी: यह तरीका पीएम किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है।
- फेस ऑथेंटिकेशन बेस्ड ई-केवाईसी: इसे किसान मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे कर सकते हैं।
- बायोमेट्रिक बेस्ड ई-केवाईसी: यह कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) और स्टेट सेवा केंद्र पर उपलब्ध है।
लाभार्थी लिस्ट (बेनिफिशियरी लिस्ट) में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं…
- पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
- “Beneficiary Status” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर नंबर भरें।
- अब “Get Data” को सेलेक्ट करें।
अन्नदाताओं को प्रधानमंत्री जी का उपहार,हर किसान के खाते में पहुंचेंगे ₹2,000! 🌾
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का हस्तांतरण
जल्द ही…अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।#pmkisan #PMKisan19thInstallment pic.twitter.com/nIhE5xAzSP
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) February 13, 2025

Facebook



