PM Kisan 19th Installment Date: इस दिन जारी होगी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, मोदी सरकार ने तय कर दी ता​रीख, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

pm kisan samman nidhi ki 19 mein kist kab aaegi: इस दिन जारी होगी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, मोदी सरकार ने तय कर दी ता​रीख, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

PM Kisan 19th Installment Date: इस दिन जारी होगी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, मोदी सरकार ने तय कर दी ता​रीख, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

pm kisan samman nidhi ki 19 mein kist kab aaegi/ इस दिन जारी होगी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त/ Image Source: PM Kisan Samman Nidhi x

Modified Date: February 13, 2025 / 02:57 pm IST
Published Date: February 13, 2025 2:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम किसान की 19वीं किस्त किसानों के खाते में भेजेंगे
  • किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भेजेंगे पैसे

नई दिल्ली: pm kisan samman nidhi ki 19 mein kist kab aaegi किसानों को आर्थिक सहायता के तौर पर केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपए दिए जाते हैं जो प्रतिवर्ष तीन किस्तों के जरिए खाते में भेजे जाते हैं। अभी तक सरकार द्वारा 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है। वहीं किसानों को समय समय पर अपने आधार कार्ड की केवाईसी कराना भी अनिवार्य होता है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के दौरे पर होंगे और वहीं से पीएम किसान की 19वीं किस्त डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए किसानों के खाते में भेजेंगे।

Read More: JPC Report on Waqf Amendment Bill Parliament : दोनों सदनों में पेश हुई वक्फ संशोधन विधेयक की JPC रिपोर्ट.. विपक्ष ने जमकर किया हंगामा, मल्लिकार्जुन ने बताया ‘फर्जी रिपोर्ट’ 

pm kisan samman nidhi ki 19 mein kist kab aaegi दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी गई है कि ”अन्नदाताओं को प्रधानमंत्री जी का उपहार,हर किसान के खाते में पहुंचेंगे ₹2,000! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का हस्तांतरण जल्द ही…। अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।”

 ⁠

Read More: Today News and Live Updates 13 February : लोकसभा में वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट और नया इनकम टैक्स बिल पेश, सदन की कार्यवाही 10 मार्च तक स्थगित 

कब आएगी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त?

इससे पहले कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि, पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को किसानों की खाते में आएगी। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर रहेंगे। वहां कई कृषि कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और राज्य की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं से पीएम किसान की 19वीं किस्त भी ट्रांसफर करेंगे।

किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सरकार सालाना 6 हजार रुपये की मदद देती है। ये पैसे 2-2 हजार रुपये की किस्त में मिलते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है। इसका मकसद है कि पीएम किसान योजना का पैसा सही लाभार्थियों तक पहुंचे। इसमें कोई धांधली न हो। e-KYC न कराने वाले किसान 19वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। ऐसे में आपको फौरन e-KYC करा लेनी चाहिए।

Read More: SI Transfer List Today: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, बदले गए एक दर्जन से अधिक SI के प्रभार

कैसे होगी e-KYC?

पीएम किसान योजना के लिए तीन तरीकों से ई-केवाईसी की जा सकती है। किसान अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं।

  • ओटीपी-बेस्ड ई-केवाईसी: यह तरीका पीएम किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है।
  • फेस ऑथेंटिकेशन बेस्ड ई-केवाईसी: इसे किसान मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे कर सकते हैं।
  • बायोमेट्रिक बेस्ड ई-केवाईसी: यह कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) और स्टेट सेवा केंद्र पर उपलब्ध है।

लाभार्थी लिस्ट (बेनिफिशियरी लिस्ट) में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं…

  • पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
  • “Beneficiary Status” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर नंबर भरें।
  • अब “Get Data” को सेलेक्ट करें।

Read More: Bhopal News : राह चलती लड़कियों के साथ गंदी हरकत.. CCTV फुटेज आया सामने, जांच में जुटी पुलिस 

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"