पीएम मोदी और शाह ने की लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात, जानिए पीएम ने ट्वीट कर क्या कहा

पीएम मोदी और शाह ने की लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात, जानिए पीएम ने ट्वीट कर क्या कहा

  •  
  • Publish Date - May 24, 2019 / 05:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी और अमित शाह मुरली मनोहर जोशी से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे।

ये भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ ने 26 मई को बुलाई विधायक दल की बैठक, सभी को मौजूद रहने के दिए निर्देश

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि, आदरणीय आडवाणी जी को फोन किया। भाजपा की सफलताएं आज संभव हैं क्योंकि उनके जैसे महान लोगों ने दशकों तक पार्टी का निर्माण किया और लोगों को एक नई वैचारिक कथा प्रदान की।

ये भी पढ़ें: रतलाम- झाबुआ सीट पर बीजेपी के गुमान सिंह डामोर ने दर्ज की शानदार जीत, 

आडवाणी ने देश में सफलतापूर्वक चुनाव के लिए चुनाव आयोग की भी तारीफ की थी। इसके अलावा पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर आज बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक भी होनी है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई गई है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> Prime Minister <a href=”https://twitter.com/hashtag/NarendraModi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#NarendraModi</a> met senior BJP leaders LK Advani and Murli Manohar Joshi, in Delhi, earlier today. <a href=”https://t.co/31hURsc6Mj”>pic.twitter.com/31hURsc6Mj</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1131834390646968322?ref_src=twsrc%5Etfw”>24 May 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>