तिरुवनंतपुरम, 23 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को केरल पहुंचे, जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और नयी ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके भव्य स्वागत की योजना बनाई है, जिसमें एक विशाल रोड शो भी शामिल है। केरल में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह 10 बज कर करीब 25 मिनट पर यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया।
हाल ही में हुए नगर निगम चुनावों में भाजपा द्वारा वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) से तिरुवनंतपुरम नगर निगम का नियंत्रण छीनने के बाद मोदी का यह राज्य का पहला दौरा है। एलडीएफ पिछले 45 वर्षों से इस स्थानीय निकाय पर शासन कर रहा था।
प्रधानमंत्री ने केरल की अपनी यात्रा और दिन भर के कार्यक्रमों के बारे में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा, ‘‘आज तिरुवनंतपुरम के अपने भाई-बहनों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं। इस महान शहर से कई विकास कार्यों की शुरुआत की जाएगी। इनमें ‘पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड’ की शुरुआत और एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि ऋण का वितरण शामिल है।’’
मोदी ने कहा, ‘‘तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी जाएगी, जिससे केरल की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। तिरुवनंतपुरम में सीएसआईआर-एनआईआईएसटी नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी और उद्यम केंद्र की आधारशिला रखी जाएगी।’’
एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह तिरुवनंतपुरम में भाजपा-राजग की जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्सुक हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में संपन्न हुए नगर निगम चुनावों में हमें जीत दिलाकर इस शहर ने इतिहास रच दिया है। यह स्पष्ट है कि केरल एलडीएफ और यूडीएफ के बीच चल रही धांधली से मुक्त होना चाहता है।’’
भाषा गोला मनीषा
मनीषा