PM Modi Arunachal Pradesh and Tripura Visit || Image- IBC24 NEWS File
PM Modi Arunachal Pradesh and Tripura Visit: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे। वे ईटानगर में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद, वे त्रिपुरा जाएँगे और पूजा-अर्चना करेंगे तथा माताबाड़ी में ‘माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर’ के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
PM Modi Arunachal Pradesh and Tripura Visit: क्षेत्र में विशाल जलविद्युत क्षमता का दोहन करने और सतत ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री ईटानगर में 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। हीओ जलविद्युत परियोजना (240 मेगावाट) और तातो-I जलविद्युत परियोजना (186 मेगावाट) अरुणाचल प्रदेश के सियोम उप-बेसिन में विकसित की जाएँगी।
प्रधानमंत्री तवांग में एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे। सीमांत जिले तवांग में 9,820 फीट से अधिक की ऊँचाई पर स्थित यह केंद्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों, सांस्कृतिक उत्सवों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा के रूप में कार्य करेगा। 1,500 से अधिक प्रतिनिधियों की मेजबानी करने की क्षमता वाला यह केंद्र वैश्विक मानकों को पूरा करेगा और क्षेत्र की पर्यटन एवं सांस्कृतिक क्षमता को बढ़ावा देगा।
प्रधानमंत्री 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई प्रमुख बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे, जो कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, अग्नि सुरक्षा, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावासों सहित विभिन्न क्षेत्रों को लाभान्वित करेंगी। इन पहलों से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलने, जीवन स्तर में सुधार और कनेक्टिविटी में वृद्धि होने की उम्मीद है।
व्यापार में आसानी सुनिश्चित करने और एक जीवंत उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप, प्रधानमंत्री हाल ही में जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के प्रभाव पर चर्चा करने के लिए स्थानीय करदाताओं, व्यापारियों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे।
PM Modi Arunachal Pradesh and Tripura Visit: भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री तीर्थयात्रा पुनरुद्धार और आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान (प्रसाद) योजना के अंतर्गत माताबाड़ी में ‘माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर’ के विकास कार्य का उद्घाटन करेंगे। यह त्रिपुरा के गोमती जिले के उदयपुर शहर में स्थित प्राचीन 51 शक्तिपीठों में से एक है।
कछुए के आकार की इस परियोजना में मंदिर परिसर में बदलाव, नए रास्ते, पुनर्निर्मित प्रवेश द्वार और बाड़, जल निकासी व्यवस्था, स्टॉल, ध्यान कक्ष, अतिथि आवास, कार्यालय कक्ष आदि से युक्त एक नया तीन मंजिला परिसर शामिल है। यह पर्यटन को बढ़ावा देने, रोजगार और व्यावसायिक अवसर पैदा करने और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Prime Minister @narendramodi to visit Arunachal Pradesh and Tripura on 22nd September, 2025
✱ Harnessing the vast hydroelectric potential of Arunachal Pradesh, PM to lay the foundation stone of two major hydropower projects worth over Rs 3,700 crore in Itanagar
✱ PM to…
— PIB India (@PIB_India) September 21, 2025
ये भी पढ़ें: GST Reduction in India: 40 रुपये तक सस्ती हुई घी.. इस कंपनी ने करीब 700 प्रोडक्ट्स के कीमतों में की कमी
ये भी पढ़ें: GST 2.0 On Car And Bike: नवरात्रि के पहले दिन से कार और दोपहिया वाहन की कीमतों में आएगी कमी