PM Modi Bihar Visit: बिहार की सियासी सरजमीं पर आज गरजेंगे पीएम मोदी, दो चुनावी सभाओं के बाद वाराणसी में बड़ी घोषणा की तैयारी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर रहेंगे, जहां वे दो बड़ी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

PM Modi Bihar Visit: बिहार की सियासी सरजमीं पर आज गरजेंगे पीएम मोदी, दो चुनावी सभाओं के बाद वाराणसी में बड़ी घोषणा की तैयारी!

PM Modi election rally

Modified Date: November 7, 2025 / 07:30 am IST
Published Date: November 7, 2025 7:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के औरंगाबाद और भभुआ में दो बड़ी चुनावी सभाएं करेंगे।
  • शाम 5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, दो दिवसीय दौरे की शुरुआत।
  • कल सुबह करेंगे वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन।

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर रहेंगे, जहां वे दो बड़ी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की पहली सभा औरंगाबाद में और दूसरी सभा भभुआ (कैमूर) में आयोजित की जाएगी। दोनों सभाओं में प्रधानमंत्री राज्य के विकास, केंद्र सरकार की योजनाओं और आने वाले चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एजेंडे पर जनता से संवाद करेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच जनसभाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है।

शाम 5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे पीएम

बिहार में चुनावी कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 5 बजे उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचेंगे, जहां उनका दो दिवसीय दौरा रहेगा। यह दौरा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र का है, इसलिए यहां पर भी कई विकास परियोजनाओं की समीक्षा और उद्घाटन कार्यक्रम तय किए गए हैं।

कल सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे पीएम

PM Modi Bihar Visit: वाराणसी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री कल सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। यह नई ट्रेन वाराणसी से खजुराहो के बीच चलेगी, जिससे दोनों ऐतिहासिक और धार्मिक शहरों के बीच यात्रा और भी तेज़ और सुविधाजनक हो जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री तीन अन्य वंदे भारत ट्रेनों का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे, जिससे देश के विभिन्न हिस्सों में बेहतर रेल संपर्क को बढ़ावा मिलेगा।

 ⁠

वाराणसी प्रवास के दौरान पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक भी करेंगे और अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट लेंगे। इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचे, पर्यटन, स्वच्छता और स्थानीय कनेक्टिविटी से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

Delhi Fire News: अचानक उठा धुएं का गुबार, फिर फैली लपटों की दहशत, टिकरी कलां के गोदाम में लगी आग ने मचाई तबाही…

Aaj Ka Rashifal 7th November 2025: माँ लक्ष्मी के आशीर्वाद से सराबोर होंगी ये तीन राशियां.. पुराने कर्ज से मिलेगा छुटकारा, भर जाएगा घर का भंडार


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।