प्रधानमंत्री मोदी ने की सीएसआईआर सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री मोदी ने की सीएसआईआर सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री मोदी ने की सीएसआईआर सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: October 15, 2022 12:03 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता की।

इस बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और सीएसआईआर की महानिदेशक डॉ एन कलाईसेल्वी के अलावा सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय सूद भी शामिल हुए। कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशकों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री सीएसआईआर सोसाइटी के अध्यक्ष होते हैं। यह सोसाइटी परिषद की सर्वोच्च निकाय है जिसकी बैठक आमतौर पर वर्ष में एक बार होती है।

 ⁠

सोसाइटी का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है। वर्ष 2019 में इसका गठन किया गया था।

इस बैठक में संगठन के कार्यो की समीक्षा की जाती है और भावी कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया जाता है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में