प्रधानमंत्री मोदी ने 90 मीटर से ज्यादा दूरी तक भाला फेंकने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने 90 मीटर से ज्यादा दूरी तक भाला फेंकने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई दी

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 09:59 AM IST
,
Published Date: May 17, 2025 9:59 am IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 90 मीटर की बाधा पार करके पहली बार 90.23 मीटर दूरी पर भाला फेंकने के लिए नीरज चोपड़ा की शनिवार को प्रशंसा की और इस सफलता का श्रेय उनके अथक समर्पण, अनुशासन एवं जुनून को दिया।

मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत बहुत खुश और गौरवान्वित है।”

चोपड़ा ने ‘डायमंड लीग’ के दोहा चरण में शुक्रवार को आखिरकार 90 मीटर की बाधा पार करके 90.23 मीटर दूरी पर भाला फेंका। वह दूसरे स्थान पर रहे। पहले स्थान पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे। वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर दूरी पर भाला फेंका ।

चोपड़ा 90 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेंकने वाले तीसरे एशियाई और दुनियाभर के 25वें खिलाड़ी बन गए हैं।

मोदी ने कहा, ‘शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन व जुनून का नतीजा है। भारत बहुत खुश और गौरवान्वित है।’

भाषा जोहेब सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)