मोदी ने ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर रिकी केज को दी बधाई
मोदी ने ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर रिकी केज को दी बधाई
नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगीतकार रिकी केज को तीसरी बार ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर सोमवार को बधाई दी।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘एक और सफलता के लिए रिकी केज आपको बधाई। आने वाले दिनों के लिए आपको शुभकानाएं।’’
संगीतकार रिकी केज ने एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता है। केज का यह तीसरा ग्रैमी पुरस्कार है। केज ने यह सम्मान भारत को समर्पित किया।
अमेरिका में जन्मे संगीतकार ने प्रतिष्ठित ब्रिटिश रॉक बैंड ‘द पुलिस’ के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ यह पुरस्कार साझा किया। स्टीवर्ट कोपलैंड ने एल्बम में केज के साथ सहयोग किया था।
भाषा धीरज अमित
अमित

Facebook



