Karnataka Road Accident News: हासन सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या हुई 9, पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

Karnataka Road Accident News: हासन जिले के गणेश विसर्जन में एक ट्रक के घुस जाने से हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई।

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 12:42 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 12:51 PM IST

Karnataka Road Accident News/image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • कर्नाटक के हासन में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 9
  • पीएम मोदी ने दुर्घटना पर जताया दुख।
  • पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि की घोषणा की।

कर्नाटक: Karnataka Road Accident News: कर्नाटक के हासन जिले के एक गांव में गणेश विसर्जन यात्रा में एक ट्रक के घुस जाने से हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर नौ हो गई। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी। यह हादसा शुक्रवार रात अरकलागुडु तालुक के मोसाले होसाहल्ली गांव में गणेश मूर्ति के विसर्जन यात्रा के दौरान हुआ था।

Karnataka Road Accident News: पुलिस के अनुसार, एक मोटरसाइकिल सवार अचानक ट्रक के सामने आ गया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना से बचने के लिए, चालक ने ट्रक को मोड़ने की कोशिश की और इस दौरान वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक ने ट्रक को भीड़ में घुसा दिया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य ने शुक्रवार रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। शनिवार को एक और घायल की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर नौ हो गई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: Nepal Latest News: सुशीला कार्की ने संभाली अंतरिम प्रधानमंत्री पद की कमान.. संसद भंग, अगले साल होंगे चुनाव, PM मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने जताया दुख

Karnataka Road Accident News: हासन में गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है। पीएम कार्यालय की तरफ से  ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा गया कि, “कर्नाटक के हासन में हुआ हादसा हृदय विदारक है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं।” उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।