प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी
प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को उनके 85वें जन्मदिन पर बधाई दी।
पवार देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और विभिन्न सरकारों में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया है। वह विभिन्न दलों से अपने संबंधों के लिए भी जाने जाते हैं।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राज्यसभा सदस्य शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’
मोदी और पवार के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। प्रधानमंत्री अक्सर याद करते हैं कि कैसे पवार ने गुजरात में राजनीति के शुरुआती दिनों में उनकी मदद की थी।
बुधवार को पवार के आवास पर जन्मदिन से पहले के भोज के लिए राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला समेत विभिन्न दलों के नेता और गौतम अदाणी सहित कई कारोबारी नेता एकत्रित हुए थे।
भाषा गोला सुरभि
सुरभि

Facebook



