Rahul Gandhi on Air Pollution: सरकार ने मान ली राहुल और प्रियंका की यह मांग.. मोदी सरकार संसद में कर सकती है इस पर चर्चा, जानें क्या है विपक्ष का यह मुद्दा
Rahul Gandhi on Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली इस वक़्त भीषण वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। शुक्रवार को शहर पर धुंध की मोटी परत छा गई थी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 332 तक पहुंच गया जो 'अत्यंत खराब' श्रेणी में आता है।
Rahul Gandhi on Air Pollution || Image- IBC24 News Archive
- वायु प्रदूषण पर बहस की मांग
- सरकार चर्चा को तैयार
- दिल्ली में एक्यूआई 400 पार
Rahul Gandhi on Air Pollution: नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को देश में बिगड़ते वायु प्रदूषण पर तत्काल और सभी दलों की भागीदारी से बहस की मांग की। वही विपक्षी नेता के इस मांग पर केंद्र सरकार ने भी इस चर्चा के लिए तत्परता दिखाई।
“वायु प्रदूषण से हो रहा भारी नुकसान” : राहुल गाँधी
Rahul Gandhi on Air Pollution: इस बारें में राहुल गाँधी ने कहा कि, “हमारे अधिकांश प्रमुख शहर जहरीली हवा की चादर में लिपटे हुए हैं। लाखों बच्चे फेफड़ों की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। लोग कैंसर से पीड़ित हो रहे हैं। बुजुर्गों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है कि इस मुद्दे पर सरकार और हम सभी के बीच पूर्ण सहमति होगी। यह कोई वैचारिक मुद्दा नहीं है। इस सदन में सभी इस बात से सहमत होंगे कि वायु प्रदूषण और इससे हमारे लोगों को हो रहे नुकसान पर हम सभी सहयोग करना चाहेंगे,”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि बेहतर होगा कि हम चर्चा को इस तरह से आगे बढ़ाएं कि हम यह न कहें कि आपने क्या नहीं किया और न ही आप यह कहें कि हमने क्या नहीं किया, बल्कि सीधे इस बात पर ध्यान दें कि हम भविष्य में भारत के लोगों के लिए क्या करने जा रहे हैं, हमें कौन से कदम उठाने होंगे। इसलिए, मेरा मानना है कि यह देखना एक दिलचस्प प्रयोग होगा कि क्या हम एक मुद्दे पर, जिस पर हम सहमत हैं, कोई असहमति नहीं है, इस पर बात कर सकते हैं, चलिए भारत के लोगों के भविष्य के बारे में बात करते हैं।”
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “I think a good idea would be that we frame the discussion not on us saying what you have not done and not on you saying what we have not done, but simply saying that what are we going to do for the people in India… https://t.co/stg9d4dYMI pic.twitter.com/3nCYxfFaMR
— ANI (@ANI) December 12, 2025
रिजिजू बोले, “चर्चा को तैयार, तय हो समय”
Rahul Gandhi on Air Pollution: दूसरी तरफ संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार इस मामले पर चर्चा करने को तैयार है और लोकसभा की कार्य सलाहकार समिति इसके लिए समय निर्धारित कर सकती है।
वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी से सहमति जताते हुए कहा, “मैं पूरी तरह सहमत हूं, और मुझे लगता है कि सभी सहमत होंगे। सरकार ने भी कहा है कि हम सभी को इस पर चर्चा करनी चाहिए और एक कार्य योजना बनानी चाहिए। यह समस्या बहुत लंबे समय से चली आ रही है, और हर साल स्थिति और खराब होती जा रही है।”
VIDEO | On Rahul Gandhi demanding for a discussion over air pollution in Parliament, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) says, “I completely agree, and I think everyone agrees. The government has also said that we should all discuss this and create an action plan.… pic.twitter.com/DhuYiGl4k6
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2025
दिल्ली में आज भी हालात खराब
Rahul Gandhi on Air Pollution: बता दें कि, देश की राजधानी दिल्ली इस वक़्त भीषण वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। शुक्रवार को शहर पर धुंध की मोटी परत छा गई थी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 332 तक पहुंच गया जो ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार हाई बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने 30 निगरानी केंद्रों ने ‘अत्यंत खराब’ वायु गुणवत्ता दर्ज की है। जहांगीरपुरी में स्थिति और भी चिंताजनक थी, जहां एक्यूआई 405 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- शह मात The Big Debate: वंदे मातरम पर रार..कौन देशभक्त, कौन गद्दार? क्या वंदे मातरम पर एतराज करने वाले गद्दार कहलाएंगे?
- Vande Bharat: सदन में किसने पी ई-सिगरेट? अनुराग ठाकुर ने स्पीकर से की किसकी शिकायत? जानें आप भी..
- Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में 14वें मंत्री की नियुक्ति पर आपत्ति, हाई कोर्ट ने इस वजह से याचिका की सुनवाई पर किया इनकार

Facebook



