Anna Hazare News: एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे अन्ना हजारे, इस दिन से शुरू करेंगे आमरण अनशन, जानें इस बार क्यों करने जा रहे आंदोलन
Anna Hazare News: अन्ना हजारे ने एक बार फिर से महराष्ट्र सरकार के खिलाफ आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की है।
Anna Hazare News/Image Credit: ANI X Handle
- सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे एक बार फिर से सुर्ख़ियों में।
- अन्ना हजारे फिर से शुरू करेंगे आमरण अनशन।
- 30 जनवरी 2026 से शुरू होगा अन्ना हजारे का अनशन।
Anna Hazare News: नई दिल्ली: सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। इस बार अन्ना हजारे ने एक बार फिर से महराष्ट्र सरकार के खिलाफ आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की है। अन्ना हजारे ने घोषणा करते हुए कहा कि, वे 30 जनवरी 2026 से अपने आमरण अनशन की शुरुआत करेंगे। अन्ना ने कहा कि, इस बार यह आंदोलन आखिरी होगा। उन्होंने साफ कहा कि सरकार लोकायुक्त कानून लागू करे, जो जनता की भलाई के लिए बेहद जरूरी है।
2022 में भी अन्ना ने किया था अनशन
Anna Hazare News: अन्ना हजारे ने 2022 के अपने अनशन के बारे में याद दिलाते हुए कहा कि, उन्होंने लोकायुक्त कानून की मांग को लेकर रालेगणसिद्धी में अनशन किया था। उनके उस अनशन को सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि मंत्री ने खत्म करवाया था। उसी दौरान फडणवीस सरकार ने समिति गठित कर कानून का ड्राफ्ट भी तैयार किया था। दोनों सदनों में कानून पास होने के बाद फाइल राष्ट्रपति के पास भेजी गई थी।
लोकायुक्त कानून पर सरकार की चुप्पी पर भड़के अन्ना
Anna Hazare News: अन्ना हजारे ने आगे कहा कि, राष्ट्रपति के पास फ़ाइल भेजे जानें के बाद भी आज तक कानून लागू नहीं हुआ। अन्ना हजारे ने आगे बताया कि, उन्होंने सीएम फडणवीस को सात बार पत्र लिखकर इस मुद्दे में जवाब मांगा है, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अन्ना हजारे का कहना है कि अगर कानून जनता के हित का है तो सरकार को इसे लागू करने में देरी क्यों हो रही है।
सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है सरकार
Anna Hazare News: पत्रकारों से बात करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि, सरकार जनता की भलाई के लिए होती है, सिर्फ दिखावे के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त कानून लोगों की भलाई के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए वे 30 जनवरी से आमरण अनशन करेंगे।
अहमदनगर, महाराष्ट्र | सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे ने कहा, “लोकायुक्त एक ऐसा कानून है जिसके दायरे में मुख्यमंत्री, बाकी सभी मंत्री और लगभग सभी सीनियर लोग आएंगे, जो भ्रष्टाचार को रोकने में बहुत असरदार होगा, लेकिन मेरी यह मांग बहुत लंबे समय से लंबित है। इसलिए अगर महाराष्ट्र विधानसभा… pic.twitter.com/pFPX0bNJzM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-
- RITES Recruitment 2025: अब सरकारी नौकरी का सपना होगा पूरा? RITES ने शुरू की बंपर भर्ती, 40 साल तक उम्र वाले भी कर सकते हैं अप्लाई!
- Madhya Pradesh EVM: किराए पर ईवीएम…! छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश इस राज्य को रेंट पर देगा ईवीएम, किराया मात्र 200 रुपए
- IPS Akash Kulhari Viral Video: आईजी बोले, “किस बात के थाना प्रभारी हो, तुम्हें तो सस्पेंड कर देना चाहिए”.. गिड़गिड़ाने लगा टीआई, दिया ये जवाब..


Facebook


