PM मोदी ने पहले ही कह दिया था.. 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लायेगा विपक्ष, वायरल हो रहा पुराना वीडियो
PM Modi old video going viral
no-confidence motion in 2023
No-confidence motion in 2023: नईदिल्ली। पीएम मोदी का सदन में भाषण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं आपको आज फिर शुभकामना देना चाहता हूं कि 2023 में फिर से आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले।
इस वीडियो को बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मोदीजी की राजनीतिक सूझ बूझ पर कभी शक मत करना।
अमित मालवीय के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं, जिसमें एक यूजर ने कहा कि ‘मोदी की सूझ बूझ बनी देश पर बोझ’. तो वही एक अन्य यूजर ने हमें तो शक़ नहीं है लेकिन अब जनता शक़ करने लगी है और जनता ही जनार्दन है।
आप भी देखें ये पुराना वीडियो
मोदी जी की राजनीतिक सूझ बूझ पर कभी शक मत करना। pic.twitter.com/F3iKC6dhyf
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 25, 2023

Facebook



