PM Modi targets Rahul Gandhi in Rajya Sabha : ‘वो स्टार्टर नहीं नॉन स्टार्टर हैं’..! PM मोदी ने राहुल गांधी के लिए मजे, ठहाकों से गूंज उठा सदन..

PM Modi targets Rahul Gandhi in Rajya Sabha: पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी ने अपने युवराज को एक स्टार्टअप दिया है।

PM Modi targets Rahul Gandhi in Rajya Sabha : ‘वो स्टार्टर नहीं नॉन स्टार्टर हैं’..! PM मोदी ने राहुल गांधी के लिए मजे, ठहाकों से गूंज उठा सदन..

PM Modi targets Rahul Gandhi in Rajya Sabha

Modified Date: February 7, 2024 / 04:19 pm IST
Published Date: February 7, 2024 4:19 pm IST

PM Modi targets Rahul Gandhi in Rajya Sabha : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद राज्यसभा में अंतरिम बजट 2024-25 और जम्मू-कश्मीर पर अंतरिम बजट 2024-25 पर सामान्य चर्चा शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में भारत की क्षमता, ताकत और उज्ज्वल भविष्य के बारे में बात की। मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को धन्यवाद देता हूं…”

read more : UCC-CAA Latest News: यूसीसी-सीएए के विरोध में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द.. कहा, स्वामी विवेकानंद के विचारों को किया जा रहा अनदेखा..

राहुल गांधी पर पीएम मोदी का हमला

PM Modi targets Rahul Gandhi in Rajya Sabha : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी ने अपने युवराज को एक स्टार्टअप दिया है। वो स्टार्टर नहीं नॉन स्टार्टर हैं। वो न लिफ्ट हो रहे हैं न लॉन्च हो रहे हैं। एलआईसी पर बहुत गलत बातें की गईं। आज एलआईसी रिकॉर्ड स्तर पर है। एयर इंडिया को बर्बाद कर दिया। HAL एशिया की सबसे बड़ी कंपनी हो गई है। आपने उसे बर्बाद कर दिया था।

 ⁠

 

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, ”कांग्रेस ने नैरेटिव फैलाया, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय संस्कृति और मूल्यों में विश्वास करने वाले लोगों को हीन भावना से देखा जाने लगा… यह नैरेटिव कहां गया, यह दुनिया भली-भांति जानती है” आ रहा है…’मेड इन फॉरेन’ को स्टेटस सिंबल बना दिया गया। ये लोग कभी ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की बात नहीं कर सकते…राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में हम सभी को 4 सबसे बड़े मुद्दों के बारे में विस्तार से संबोधित किया जातियाँ। ये 4 जातियाँ हैं-युवा, महिलाएँ, गरीब और हमारे अन्नदाता। हम जानते हैं कि इनकी समस्याएँ और सपने एक जैसे हैं। इन चारों वर्गों की समस्याओं को हल करने के तरीके भी एक जैसे हैं…”

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years