प्रधानमंत्री मोदी ने ‘समावेशी विकास में हिस्सेदारी’ को प्राथमिकता दी है: नकवी

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘समावेशी विकास में हिस्सेदारी’ को प्राथमिकता दी है: नकवी

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘समावेशी विकास में हिस्सेदारी’ को प्राथमिकता दी है: नकवी
Modified Date: January 18, 2023 / 07:06 pm IST
Published Date: January 18, 2023 7:06 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘सांप्रदायिक वोटों की ठेकेदारी’’ को परास्त करके ‘‘समावेशी विकास में समाज के हर वर्ग की हिस्सेदारी’’ को प्राथमिकता दी है।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में नकवी ने कहा, ‘‘मोदी की नीति का नतीजा रहा है कि आज समावेशी सशक्तिकरण में समाज के हर वर्ग की भागीदारी-हिस्सेदारी सुनिश्चित हुई है।’’

यह पूछे जाने पर क्या भाजपा पसमांदा समाज तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है, नकवी ने कहा कि सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों में किसी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं है।

 ⁠

नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘समावेशी विकास’’ के संकल्प के साथ हर वर्ग के लिए दृढ़ता से काम किया है।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में