प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के मुद्दों को हर चीज से ऊपर रखा है: सुनील जाखड़
प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के मुद्दों को हर चीज से ऊपर रखा है: सुनील जाखड़
चंडीगढ़, 10 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को कहा कि किसानों के कल्याण के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता और संकल्प तीसरे कार्यकाल में उनके पहले फैसले में प्रकट हुआ है, जिसमें उन्होंने ‘पीएम किसान निधि’ की किस्त जारी करने को मंजूरी दी है।
अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में मोदी ने सोमवार को ‘पीएम किसान निधि’ के तहत 20,000 करोड़ रुपये की 17वीं किस्त जारी करने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर किए, जिससे लगभग 9.3 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।
जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान परिवारों के बीच इस किस्त के तहत 20 हजार करोड़ रुपये वितरित करने को मंजूरी देकर किसानों के मुद्दों को हर चीज से ऊपर रखा है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘पंजाब के कई लाख किसानों को इस फैसले से फायदा होगा। यह पैसा लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे उनकी आय बढ़ेगी।’
भाषा जोहेब माधव
माधव

Facebook



