प्रधानमंत्री मोदी ने विजयवाड़ा में रोड शो किया |

प्रधानमंत्री मोदी ने विजयवाड़ा में रोड शो किया

प्रधानमंत्री मोदी ने विजयवाड़ा में रोड शो किया

Edited By :  
Modified Date: May 8, 2024 / 09:22 PM IST
,
Published Date: May 8, 2024 9:22 pm IST

विजयवाड़ा, आठ मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगियों तेदेपा, भाजपा और जनसेना के लिए प्रचार करने के लिए बुधवार को यहां एक रोड शो किया।

अन्नामय्या जिले के कलिकिरी में एक जनसभा के बाद, मोदी ने शाम को एनटीआर जिले के विजयवाड़ा में बांदर रोड पर इंदिरा गांधी नगर स्टेडियम से अपना रोड शो शुरू किया। रोड शो के लिए शहर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये थे।

जनसेना प्रमुख पवन कल्याण और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू रोड शो में शामिल हुए। रोड शो बेंज सर्कल के निकट समाप्त हुआ।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तेदेपा और जनसेना के सैकड़ों राजग समर्थक प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए एकत्र हुए थे।

मोदी, नायडू और कल्याण ने भीड़ की ओर हाथ हिलाया और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया।

एक घंटे से अधिक समय तक चले रोड शो के दौरान कई समर्थकों ने तीनों नेताओं की तस्वीरें खींची।

आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीट और 175 विधानसभा क्षेत्र के लिए एक साथ चुनाव 13 मई को होंगे और परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)