PM Modi in Goa: INS विक्रांत पर पीएम मोदी, समुद्री शक्ति के बीच दीपों से रोशन हुई राष्ट्रभक्ति से भरी दिवाली…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दिवाली का पर्व देश के जांबाजों के साथ मनाकर अपनी परंपरा को कायम रखा। इस बार का मौका और भी खास था, क्योंकि वे भारत के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर भारतीय नौसेना के वीर जवानों के साथ दीपों का यह पर्व मनाने पहुंचे।

PM Modi in Goa: INS विक्रांत पर पीएम मोदी, समुद्री शक्ति के बीच दीपों से रोशन हुई राष्ट्रभक्ति से भरी दिवाली…

PM Modi in Goa/ image source: IBC24

Modified Date: October 20, 2025 / 01:43 pm IST
Published Date: October 20, 2025 1:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री मोदी ने INS विक्रांत पर जवानों के साथ दिवाली मनाई
  • यात्रा पूरी तरह गोपनीय रही, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
  • मिग 29K विमानों का लाइव एयर शो और फ्लाईपास्ट

PM Modi inGoa: गोवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दिवाली का पर्व देश के जांबाजों के साथ मनाकर अपनी परंपरा को कायम रखा। इस बार का मौका और भी खास था, क्योंकि वे भारत के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर भारतीय नौसेना के वीर जवानों के साथ दीपों का यह पर्व मनाने पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा बेहद खास थी। सूत्रों के अनुसार, वे कल देर शाम बेहद गोपनीय तरीके से दिल्ली से रवाना होकर गोवा के तट पर स्थित INS विक्रांत पर पहुंचे।

INS विक्रांत पर पीएम मोदी 

PM Modi in Goa: INS विक्रांत पर प्रधानमंत्री मोदी का आगमन नौसेना के लिए एक बड़े उत्सव जैसा रहा। उन्होंने सबसे पहले फ्लाइट डेक पर जाकर मिग 29K लड़ाकू विमानों की दिन और रात की उड़ान और लैंडिंग का प्रदर्शन देखा। इसके बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नौसैनिकों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी। विशेष रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर रचित एक देशभक्ति गीत ने सबका मन मोह लिया।

जवानों संग दीपावली का भोज और योग

प्रधानमंत्री मोदी ने नौसैनिकों के साथ सामूहिक भोज किया, जहां उन्होंने जवानों से बातचीत की, उनका मनोबल बढ़ाया और व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “मैं यह दिवाली अपने परिवारजनों के साथ मना रहा हूं और मेरे लिए भारतीय नौसेना के वीर जवान ही मेरा परिवार हैं।”

पीएम मोदी का प्रेरक संबोधन

PM Modi in Goa: प्रधानमंत्री ने अपने प्रेरणादायी भाषण में कहा, “INS विक्रांत पर खड़े होकर मैं यह महसूस कर सकता हूं कि भारत की समुद्री सीमाएं कितनी सुरक्षित हाथों में हैं। हमारे जवानों की आंखों में उमंग, उत्साह और राष्ट्रभक्ति की जो चमक है, वही भारत के भविष्य की गारंटी है।” उन्होंने आगे कहा कि वे हर बार जवानों से कुछ नया सीखते हैं, अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति का असली अर्थ। प्रधानमंत्री ने जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली की शुभकामनाएं दीं और देशवासियों से अपील की कि वे हर त्योहार पर हमारे सैनिकों के योगदान को याद करें।

इन्हें भी पढ़ें :-

Fake Adam Zampa: आर. अश्विन ने फेक एडम जम्पा की चैट का किया खुलासा, सोशल मीडिया पर मच गई हलचल

PM Modi On Diwali: ”हमारे जांबांज जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया”, दिवाली में नेवी के जवानों के बीच पीएम मोदी का बड़ा बयान


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।