कर्नाटक में पीएम मोदी की धुआँधार रैलिया कांग्रेस पर साधा निशान
कर्नाटक में पीएम मोदी की धुआँधार रैलिया कांग्रेस पर साधा निशान
कर्नाटक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैली के साथ कन्नड़ भाषा में लोगों के बीच धुआँधार भाषण की शुरुआत कर दिए हैं। ज्ञात हो कि जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख पास आ रही है। सभी पार्टियां अपने मैदान में डटे रहने की तैयारी में जुट गए हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आज कर्नाटक में 3 रैलियों को सम्बोधित करेंगे। अभी प्रधानमंत्री ने चामराजनगर में अपनी पहली रैली को संबोधित किया है।
BS Yeddyurappa is the hope of the people of Karnataka and he is going to be the next chief minister of the state : PM Modi in Mysuru #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/cMoP9eMcm4
— ANI (@ANI) May 1, 2018
चामराजनगर में प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत कन्नड़ भाषा में की.इस दौरान उन्होंने लोगो के बीच दूसरी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग हमें गाली देते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या कारण है कि आजादी के 70 साल बाद भी कई करोड़ घरों में बिजली नहीं है.
#WATCH PM Modi addresses public rally in Mysuru’s Santhemarahalli https://t.co/DdB8fs0HLw
— ANI (@ANI) May 1, 2018
पीएम बोले कि अभी 25 करोड़ परिवारों में से 4 करोड़ के पास बिजली नहीं है, हम उन्हें बिजली देंगे. मोदी ने कहा कि आजकल कांग्रेस के पास ऐसी लीडरशिप है जिन्हें देश का इतिहास नहीं पता है, जिन्हें वंदेमातरम का भी गौरव भी नहीं है. ना ही उन्हें किसी महापुरुष के बारे में पता है.
ये भी पढ़े –कर्नाटका चीफ मिनिस्टर रैली के दौरान भरपूर नींद लेते हुए ,देखे वीडियो
गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 विधानसभाओं के लिए 12 मई को चुनाव होने हैं. परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे.
web team IBC24

Facebook



