कर्नाटक में पीएम मोदी की धुआँधार रैलिया कांग्रेस पर साधा निशान

कर्नाटक में पीएम मोदी की धुआँधार रैलिया कांग्रेस पर साधा निशान

कर्नाटक में पीएम मोदी की धुआँधार रैलिया कांग्रेस पर साधा निशान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: May 1, 2018 7:24 am IST

कर्नाटक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैली के साथ कन्नड़ भाषा में लोगों के बीच धुआँधार भाषण की शुरुआत कर दिए हैं। ज्ञात हो कि जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख पास आ रही है। सभी पार्टियां अपने मैदान में डटे रहने की तैयारी में जुट गए हैं।  आपको बता दें कि  प्रधानमंत्री आज कर्नाटक में 3 रैलियों को सम्बोधित करेंगे। अभी प्रधानमंत्री ने चामराजनगर में अपनी पहली रैली को संबोधित किया है। 

चामराजनगर में प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत कन्नड़ भाषा में की.इस दौरान उन्होंने लोगो के बीच दूसरी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि  जो लोग हमें गाली देते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या कारण है कि आजादी के 70 साल बाद भी कई करोड़ घरों में बिजली नहीं है.

 

पीएम बोले कि अभी 25 करोड़ परिवारों में से 4 करोड़ के पास बिजली नहीं है, हम उन्हें बिजली देंगे. मोदी ने कहा कि आजकल कांग्रेस के पास ऐसी लीडरशिप है जिन्हें देश का इतिहास नहीं पता है, जिन्हें वंदेमातरम का भी गौरव भी नहीं है. ना ही उन्हें किसी महापुरुष के बारे में पता है.

 ये भी पढ़े –कर्नाटका चीफ मिनिस्टर रैली के दौरान भरपूर नींद लेते हुए ,देखे वीडियो

गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 विधानसभाओं के लिए 12 मई को चुनाव होने हैं. परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे.

web team IBC24

 


लेखक के बारे में