PM Modi In Kaziranga National Park: कांजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे PM मोदी, हाथी की सवारी कर उठाया जंगल सफारी का लुत्फ
PM Modi In Kaziranga National Park: कांजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे PM मोदी, हाथी की सवारी कर उठाया जंगल सफारी का लुत्फ
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर असम और अरूणाचल प्रदेश पहुंचे। जहां उन्होंने काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा किया और जंगल सफारी का लुत्फ उठाया
- काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी को हाथी की सवारी करते हुए देखा गया। पीएम मोदी ने पहले काजीरंगा नेशनल पार्क में जीप सफारी की।
- इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद जानवों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की।
- बता दें कि असम में मौजूद काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्ज मिला हुआ है।
- वहीं यह पहला मौका था जब पीएम मोदी ने काजीरंगा में रात बिताई।
- काजीरंगा देश के सबसे लोकप्रिय अवकाश स्थलों में से एक है और हर महीने दुनिया भर से लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है।
- काजीरंगा गैंडों के लिए जाना जाता है, लेकिन वहां कई अन्य प्रजातियों के साथ-साथ हाथियों की भी बड़ी संख्या है।
- इस दौरान पीएम मोदी ने नेशनल पार्क में हाथियों को गन्ना भी खिलाया।
- पीएम मोदी के साथ नेशनल पार्क की डायरेक्टर सोनाली घोष और वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Facebook



