PM Modi In Qatar: UAE दौरे के बाद कतर पहुंचे PM मोदी, दोहा में अमीर के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

PM Modi In Qatar: UAE दौरे के बाद कतर पहुंचे PM मोदी, दोहा में अमीर के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

PM Modi In Qatar: UAE दौरे के बाद कतर पहुंचे PM मोदी, दोहा में अमीर के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

PM Modi In Uae

Modified Date: February 15, 2024 / 06:58 am IST
Published Date: February 15, 2024 6:42 am IST

PM Modi In Qatar: इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी दौरे पर है। UAE दौरे के बाद आज पीएम मोदी करत पहुंचे। कतर के साथ ऐतिहासिक और गहरे संबंधों को बढ़ावा देने पीएम मोदी दोहा के दौरे पर पहुंचे। जहां कतर के विदेश राज्य मंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी और कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल और अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने कतर के दोहा में द्विपक्षीय बैठक की।

Read More: MP IPS Transfer : मध्यप्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 12 IPS अधिकारियों के तबादले, 4 जिलों के चार जिलों के SP हटाए गए 

PM Modi In Qatar: चर्चा में व्यापार और निवेश, ऊर्जा और वित्त जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करना शामिल था। इस द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, “प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमारी चर्चा भारत-कतर मित्रता को बढ़ावा देने के तरीकों पर थी।”

 ⁠

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में