पीएम मोदी ने किया लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन, विशालकाय वीणा बनी चौक की शान
PM Modi inaugurates Lata Mangeshkar Chowk, giant Veena became the pride of Chowk पीएम मोदी ने किया लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन
lata mangeshkar chauk उत्तर प्रदेश: आज भारतीय प्लेबैक सिगिंग की शान, स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्म दिन है। दुनिया में अनेको रेकॉर्ड कायम करने के बाद वो आज इस जहां में नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज आज भी अमर है। उत्तर प्रदेश सरकार उनके अमूल्य योगदान के लिए उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या जिले को एक लता मंगेशकर चौक के रुप में एक बड़ी सौगात दी है। चौक में लता जी का प्रिय वीणा लगाया गया है। जिसका वजन लगभग 14 टन है। आज बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली इस चौक का उद्घाटन कर रहे हैं। आज 28 सितंबर को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की 93वीं जयंती है। जिसको लेकर जगह जगह पर कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को लता मंगेशकर चौक की बड़ी सौगात दी है। “लता मंगेशकर” चौक के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी भी मौजूद रहे।आपको बता दें कि लता मंगेशकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के नया घाट को उनके नाम पर विकसित करने की घोषणा की थी। सरयू तट के किनारे घाट में लता मंगेशकर चौक पर आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र 14 टन वजनी विशालकाय वीणा है। सरकार ने लगभग 7.9 करोड़ के अनुमानित बजट में लता मंगेशकर चौक को विकसित किया है। चौक में लगे इस विशालकाय वीणा को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित शिल्पकार राम सुतार ने बनाया है। यह वीणा बेहद आकर्षक है। वीणा की फोटो देख आप भी मंत्र मुग्ध हो सकते हैं।

Facebook



