PM Modi in Karnataka: ‘1947 में आजादी के दूसरे दिन ही आ जाना चाहिए था राम मंदिर पर फैसला’ : पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने सिरसी में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "कर्नाटक सहित पूरे देश का एक इतिहास है जहां नवाब, सुल्तानों और बादशाहों ने आम लोगों पर जघन्य अपराध और अत्याचार किए हैं.
pm modi ka karnatak me speech
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। (pm modi ka karnatak me speech) पीएम मोदी ने कहा कि देश के आजाद होने के दूसरे दिन ही प्रभू राम का मंदिर बनाने का फैसला होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
PM Modi Live From Karnataka
साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने तो राम मंदिर का निमंत्रण ही ठुकरा दिया लेकिन अंसारी परिवार ने पीढ़ी दर पीढ़ी इस बात के लिए कोर्ट में लड़ाई की और कहा कि यहां राम मंदिर नहीं बाबरी मस्जिद थी लेकिन जिस दिन कोर्ट का फैसला आया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए कोर्ट का फैसला सर्वोपरि है और अंसारी ने मुसलमान होने के बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इमसे शिरकत की। ये अंतर है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सिरसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “एक तरफ वो लोग हैं जिन्होंने वोट बैंक की भूख में राम मंदिर का अपमान किया। दूसरी तरफ एक अंसारी परिवार है, इकबाल अंसारी जिनका पूरा परिवार है।” तीन पीढ़ियों तक राम मंदिर के खिलाफ मुकदमा लड़ा लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। राम मंदिर के ट्रस्टियों ने जब अंसारी को आमंत्रित किया तो वह ‘प्राण प्रतिष्ठा’ में शामिल हुए..”
कर्नाटक में जबसे कांग्रेस सरकार आई है, तबसे पूरे स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत खराब है। pic.twitter.com/PNwyukuM9P
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2024
Lok Sabha Election 2024 Latest Update and News
पीएम नरेंद्र मोदी ने सिरसी में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “कर्नाटक सहित पूरे देश का एक इतिहास है जहां नवाब, सुल्तानों और बादशाहों ने आम लोगों पर जघन्य अपराध और अत्याचार किए हैं, (pm modi ka karnatak me speech) इन सुल्तानों ने हमारे मंदिरों को नष्ट और लूटा है।” और तीर्थयात्राएं, लेकिन ‘शहजादा’ ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है और हमारे राजाओं और महाराजाओं को अत्याचारी घोषित कर दिया है।’

Facebook



