प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम नगर निकाय में भाजपा की जीत को सराहा
प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम नगर निकाय में भाजपा की जीत को सराहा
(तस्वीरों के साथ)
तिरुवनंतपुरम, 23 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लंबे समय से वामपंथियों का गढ़ रहे तिरुवनंतपुरम में शुक्रवार को महत्वपूर्ण सियासी जीत का जश्न मनाया और उन्होंने यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नगर निकाय के नेताओं के साथ सौहार्दपूर्ण पल साझा किए।
मोदी ने महापौर वी.वी. राजेश को गले लगाया, उनकी पीठ थपथपाई, उनका हाथ उठाया और पुथारिकंदम मैदान में एकत्र लोगों का अभिवादन किया।
जब उपमहापौर आशा नाथ प्रधानमंत्री के पैर छूने के लिए झुकीं, तो मोदी ने उनके सामने हाथ जोड़कर प्रणाम किया। उन्होंने तिरुवनंतपुरम (मध्य) के जिला भाजपा अध्यक्ष करमना जयन के सामने भी ऐसा ही किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संयोजक तुषार वेल्लापल्ली ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उन्हें भगवान अयप्पा की प्रतिमाएं भेंट कीं।
राजेश ने मोदी को भगवान गणपति और सर्प अनंत पर लेटे हुए भगवान विष्णु की प्रतिमाएं भेंट कीं।
अपने संबोधन में महापौर ने कहा कि राज्य की राजधानी की समस्याओं और विकास की संभावनाओं को रेखांकित करने वाला एक खाका प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है।
राजेश ने कहा, ‘‘हालांकि, यह अभी पूरा नहीं हुआ है। चंद्रशेखर के सुझाव के अनुरूप फरवरी में सम्मेलन आयोजित करने के बाद, हम दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलेंगे और उनके समक्ष 2030 तक तिरुवनंतपुरम को देश के शीर्ष तीन शहरों में से एक बनाने के लिए अपनी जरूरतों को पेश करेंगे।
सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) दोनों ने दशकों तक तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा की और शहर को बुनियादी सुविधाओं और अवसंरचना से वंचित रखा।”
मोदी ने कहा, ‘‘वामपंथी और कांग्रेस लगातार जनता की जरूरतों को पूरा करने में विफल रहे हैं। हमारी भाजपा टीम ने पहले ही एक विकसित तिरुवनंतपुरम की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। मैं शहर के लोगों से विश्वास रखने का आग्रह करता हूं, लंबे समय से प्रतीक्षित परिवर्तन आ रहा है।’’
मोदी ने कहा कि तिरुवनंतपुरम ‘देश के लिए एक आदर्श शहर के रूप में उभरेगा’ और इसे भारत के सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक बनाने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
इस बीच राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने वाली आधिकारिक समिति से तिरुवनंतपुरम के महापौर को कथित रूप से बाहर रखे जाने को ‘आपत्तिजनक’ बताया।
शिवनकुट्टी ने कहा कि महापौर को बाहर रखना तिरुवनंतपुरम के लोगों का अपमान है और संघीय सिद्धांतों का उल्लंघन है, क्योंकि महापौर शहर के प्रथम नागरिक हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाजपा के भीतर आंतरिक मतभेदों के कारण महापौर को बाहर रखा गया या राजेश को प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए अयोग्य समझा गया।
भाषा संतोष देवेंद्र
देवेंद्र


Facebook


