Pakistan Latest Suicide Attack Video: शादी वाले घर में भीषण धमाका.. नाच रहे मेहमानों के ऊपर गिर गई पूरी छत, आंगन में बिछ गई इतनी लाशें

इसी महीने की शुरुआत में, हथियारबंद हमलावरों ने केपी के बन्नू जिले में एक शांति समिति के चार सदस्यों की हत्या कर दी थी। नवंबर 2025 में, जब केपी के बन्नू जिले में ही एक शांति समिति के कार्यालय पर हमला हुआ था। तब भी सात लोग मारे गए थे।

Pakistan Latest Suicide Attack Video: शादी वाले घर में भीषण धमाका.. नाच रहे मेहमानों के ऊपर गिर गई पूरी छत, आंगन में बिछ गई इतनी लाशें

Pakistan Latest Suicide Attack Video || Image- ARY News File

Modified Date: January 24, 2026 / 07:57 am IST
Published Date: January 24, 2026 7:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • शादी समारोह में आत्मघाती धमाका
  • छत गिरने से पांच लोगों की मौत
  • केपी मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक घर पर शादी समारोह के दौरान हुए आत्मघाती हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और दस घायल हो गए। यह घटना बेटे शुक्रवार रात की बताई जा रही है। (Pakistan Latest Suicide Attack Video) जिले के डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर, सज्जाद अहमद साहिबजादा ने पुष्टि की कि शांति समिति के प्रमुख नूर आलम महसूद के घर शादी समारोह के दौरान एक आत्मघाती बम धमाका था। आलम का मकान कुरैशी मोड़ के पास है।

सीएम ने की कड़े शब्दों में निंदा

बताया जा रहा है कि हमले के समय मेहमान नाच रहे थे। धमाके से कमरे की छत गिर गई, जिसके नीचे दबकर बड़े पैमाने पर मेहमानों की मौत हो गई है। घटना के बाद हालत को देखते हुए जिला मुख्यालय अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। खैबर पख्तूनख्वा रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने कहा कि पांच शव और 10 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सात एम्बुलेंस, एक फायर वाहन और एक आपदा वाहन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया। शुरुआती जांच रिपोर्ट में पता चला है कि, मरने वालों में शांति समिति के नेता वहीदुल्ला महसूद, उर्फ ​​जिगरी महसूद भी शामिल थे। (Pakistan Latest Suicide Attack Video) खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए केपी पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

मृतकों में ‘अच्छा तालिबानी’ भी शामिल

गौरतलब है कि, इसी महीने की शुरुआत में, हथियारबंद हमलावरों ने केपी के बन्नू जिले में एक शांति समिति के चार सदस्यों की हत्या कर दी थी। नवंबर 2025 में, जब केपी के बन्नू जिले में ही एक शांति समिति के कार्यालय पर हमला हुआ था। तब भी सात लोग मारे गए थे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मारे गए लोगों में एक ‘अच्छा तालिबानी’ भी शामिल था। दरअसल पाकिस्तान में ‘अच्छा तालिबानी’ ऐसे पूर्व आतंकवादियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसने राज्य के सामने आत्मसमर्पण कर दिया हो।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown