प्रधानमंत्री मोदी ने गुवाहाटी में रोडशो का नेतृत्व किया
प्रधानमंत्री मोदी ने गुवाहाटी में रोडशो का नेतृत्व किया
(फोटो के साथ)
गुवाहाटी, 17 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को यहां एक रोडशो में शामिल हुए और राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन असम के विविध सांस्कृतिक तत्वों का अवलोकन किया।
प्रधानमंत्री शनिवार शाम को राज्य की राजधानी पहुंचे। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह लगभग 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
यह रोडशो यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलजीबीआईए) के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग-17 पर स्थित गोलचक्कर से शुरू हुआ और लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए अजारा में समाप्त हुआ।
काले रंग की एक एसयूवी में आगे की सीट पर बैठे मोदी को उत्साहित भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए देखा गया।
वह दस हजार से अधिक कलाकारों द्वारा बोडो समुदाय के पारंपरिक बागुरुम्बा नृत्य को देखने के लिए सरुसजाई में अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अंदर इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम गए।
जैसे ही उनका काफिला रोडशो स्थल पर पहुंचा, वाहन की गति धीमी हो गई और इस बीच ‘‘मोदी जी जिंदाबाद’’ और ‘‘भारत माता की जय’’ के नारे सड़कों पर गूंजने लगे।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता रोडशो के दौरान मोदी के साथ मौजूद थे।
यह रोडशो असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ताकत का प्रदर्शन था, जहां इस साल मार्च-अप्रैल में राज्य विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए चार किलोमीटर लंबे रोडशो के रास्ते में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने असम की विविध जातीय संस्कृति का अनुभव किया।
उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये सैकड़ों कलाकारों के प्रदर्शन के लिए सड़क किनारे कई मंच बनाए गये थे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी जातीय और स्वदेशी जनजातियों के नृत्य, गीत और वाद्य यंत्र बजाने के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का प्रयास किया।’’
इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई थी और प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शहर में उनकी सुगम आवाजाही के लिए विस्तृत इंतजाम किये गये थे।
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook


