जर्मनी गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन से मिलने पहुंचे PM मोदी, ‘अच्युतम केशवम दामोदरम’ सुनकर हुए मंत्रमुग्ध, जमकर वायरल हो रहा वीडियो..

PM Modi listened to the song of German singer: पीएम मोदी तमिलनाडु ने जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की।

जर्मनी गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन से मिलने पहुंचे PM मोदी, ‘अच्युतम केशवम दामोदरम’ सुनकर हुए मंत्रमुग्ध, जमकर वायरल हो रहा वीडियो..

PM Modi listened to the song of German singer

Modified Date: February 27, 2024 / 07:10 pm IST
Published Date: February 27, 2024 7:09 pm IST

PM Modi listened to the song of German singer : देश में लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। बीजेपी जोरशोर के साथ तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले की तमिलनाडु को साधने पहुंचे। बता दें कि अपनी केरल यात्रा के बाद मंगलवार को ‘एन मन एक मक्कल’ पदयात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के तिरुपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया।

read more : CG Transfer News: दूसरे दिन भी बड़े पैमाने पर तबादला, राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों को किया गया इधर से उधर, आदेश जारी 

बता दें कि तिरुपुर में जनसभा को संबोधित कर पीएम मोदी तमिलनाडु के पल्लादम में जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की। इस दौरान कैसेंड्रा ने पीएम मोदी के सामने ‘अच्युतम केशवम दामोदरम’ और एक तमिल गाना गाकर भी सुनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 ⁠

वीडियो में पीएम कैसेंड्रा का गाना सुनकर मंत्रमुग्ध होते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि रविवार को पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में कैसेंड्रा का जिक्र किया था, जो कई भारतीय भाषाओं में गीत गाती हैं। कैसेंड्रा विशेषकर भक्ति गीत गाती हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years