नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
राष्ट्रपति मुर्मू के 11 अप्रैल को पुर्तगाल व स्लोवाकिया की चार दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा से लौटने के कुछ दिन बाद यह मुलाकात हुई है।
राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।’’
कार्यालय ने मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)