PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘छत्तीसगढ़ कभी नक्सलवाद से प्रभावित था, आज विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहा’.. दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई

छत्तीसगढ़ के संसदीय इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए विधानसभा भवन का शुभारंभ करेंगे।

PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘छत्तीसगढ़ कभी नक्सलवाद से प्रभावित था, आज विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहा’.. दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई

PM Modi in cg || Image- IBC24 news file

Modified Date: November 1, 2025 / 11:09 am IST
Published Date: November 1, 2025 11:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने दी स्थापना दिवस की बधाई
  • नक्सल प्रभावित इलाकों में अब विकास की दौड़
  • विकसित भारत के विजन पर बोले प्रधानमंत्री

PM Modi in Chhattisgarh Foundation Day: रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएँ दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकृति और संस्कृति के प्रति समर्पित छत्तीसगढ़ आज प्रगति के नए मानदंड स्थापित कर रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि जो क्षेत्र कभी नक्सलवाद से प्रभावित थे, वे अब विकास की दौड़ में अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ के मेहनती और प्रतिभाशाली लोग अपनी लगन और उद्यमशीलता से ‘विकसित भारत’ के विज़न को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (X) पर लिखा- ‘छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएँ। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।’

तीजन बाई के परिजनों से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कलाकार पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री  मोदी ने प्रख्यात लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल को भी फोन किया और उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की जानकारी ली।

सीएम ने दी बधाई और शुभकामनायें

PM Modi in Chhattisgarh Foundation Day: आज छत्तीसगढ़ प्रदेश का 25वां स्थापना दिवस है। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को इस अवसर की बधाई और शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया और नमन किया।

PM मोदी करेंगे विधानसभा भवन का लोकार्पण

छत्तीसगढ़ के संसदीय इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए विधानसभा भवन का शुभारंभ करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित रहेंगे। भवन के लोकार्पण से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया और नमन किया।

PM मोदी करेंगे विधानसभा भवन का लोकार्पण

छत्तीसगढ़ के संसदीय इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए विधानसभा भवन का शुभारंभ करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित रहेंगे। भवन के लोकार्पण से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

जानें नए विधानसभा भवन की खासियत

छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन तीन मुख्य खंडों में तैयार किया गया है। ए विंग में विधानसभा सचिवालय का निर्माण किया गया है, जिसमें तीन फ्लोर हैं और यहीं से सचिवालय का पूरा कामकाज संचालित होगा। नए भवन के बी विंग में विधानसभा का सदन बनाया गया है, जिसमें 200 विधायकों के बैठने की सुविधा दी गई है। सदन के फर्नीचर में धान की बालियों से बने सुंदर हस्तशिल्प लगाए गए हैं, जो छत्तीसगढ़ की कृषि संस्कृति का प्रतीक हैं।

PM Modi in Chhattisgarh Foundation Day: बी विंग के चार फ्लोर में सेंट्रल हॉल, मुख्यमंत्री और स्पीकर के कक्ष बनाए गए हैं। अपर ग्राउंड फ्लोर में विधानसभा का सदन है, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर कांफ्रेंस हॉल और सेकंड फ्लोर पर सेंट्रल हॉल एवं लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है। वहीं सी विंग में दोनों उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालय बनाए गए हैं। वर्तमान में मंत्रिमंडल में 14 सदस्य हैं, लेकिन नए भवन में 24 मंत्रियों के कक्ष बनाए गए हैं, जिससे भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है।

सी विंग में बैंक, एटीएम, पोस्ट ऑफिस और अस्पताल की सुविधा भी दी गई है, जहां आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और एलोपैथिक उपचार उपलब्ध होंगे। विधानसभा की कार्रवाई को एक साथ 300 लोग देख सकेंगे, जबकि गैलरी में 100 पत्रकारों समेत कुल 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

नए विधानसभा भवन में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 500 सीटर ऑडिटोरियम तैयार किया गया है। इसके अलावा 700 कारों की पार्किंग और वीआईपी मूवमेंट की आधुनिक सुविधा भी उपलब्ध है। यह भवन न केवल छत्तीसगढ़ की प्रगति का प्रतीक बनेगा, बल्कि यह आने वाले समय में राज्य की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त करेगा।

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown