प्रधानमंत्री मोदी ने प्रकाश सिंह बादल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रकाश सिंह बादल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि सेवा के प्रति उनकी अटूट भावना और असीम समर्पण को बहुत याद किया जाता है।
मोदी ने पिछले साल शिरोमणि अकाली दल के कद्दावर नेता बादल के निधन के बाद उनपर लिखे गए एक आलेख को ‘एक्स’ पर साझा किया।
प्रधानमंत्री ने पोस्ट में कहा, ‘‘महान प्रकाश सिंह बादल साहब को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं। सेवा के प्रति उनकी अटूट भावना और असीम समर्पण को बहुत याद किया जाता है।’’
बादल का 95 वर्ष की आयु में 2023 में निधन हो गया।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश

Facebook



