प्रधानमंत्री मोदी ने बालासाहेब ठाकरे की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने बालासाहेब ठाकरे की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने बालासाहेब ठाकरे की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Modified Date: January 23, 2026 / 10:55 am IST
Published Date: January 23, 2026 10:55 am IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को उनकी जन्म शताब्दी पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें एक महान व्यक्तित्व बताया जिन्होंने महाराष्ट्र के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को गहराई से आकार दिया।

उन्होंने कहा कि ठाकरे अपनी तीक्ष्ण बुद्धि, प्रभावशाली भाषण कला और अडिग दृढ़ विश्वासों के लिए जाने जाते थे और जनता के साथ उनका एक अनूठा जुड़ाव था।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महान बालासाहेब ठाकरे की जन्म शताब्दी पर हम एक ऐसे व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने महाराष्ट्र के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को गहराई से आकार दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति के अलावा बालासाहेब संस्कृति, साहित्य और पत्रकारिता के प्रति भी गहरी रुचि रखते थे। कार्टूनिस्ट के रूप में उनका करियर समाज के प्रति उनके गहन अवलोकन और विभिन्न मुद्दों पर उनकी निडर टिप्पणी को दर्शाता है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र की प्रगति के लिए उनके दृष्टिकोण से हम बहुत प्रेरित हैं और इसे पूरा करने के लिए हमेशा काम करेंगे।’’

वर्ष 1926 में इसी दिन जन्मे ठाकरे ने जून 1966 में मराठी ‘मानुस’ लोगों के कल्याण के लिए काम करने के उद्देश्य से शिवसेना की स्थापना की थी।

पार्टी तीन दशक बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में महाराष्ट्र में सत्ता में आयी।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******