प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Ads

प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 09:38 AM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 09:38 AM IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वदेशी का उनका आह्वान एक विकसित भारत का मूलभूत सिद्धांत है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा स्वदेशी पर विशेष जोर दिया जो कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए सरकार के संकल्प का एक मूलभूत स्तंभ भी है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरा शत-शत नमन।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पूज्य बापू का हमेशा स्वदेशी पर बल रहा, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का भी आधारस्तंभ है। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।’’

भारत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाता है ताकि राष्ट्र के अग्रणी नेता के जीवन और विरासत तथा शांति, न्याय एवं स्वतंत्रता के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।

भाषा सुरभि गोला

गोला