(Whatsapp Paid Subscription/ Image Credit: Pexels)
नई दिल्ली: Whatsapp Paid Subscription हाल ही में खबर आई है कि मेटा अपने कोर प्रोडक्ट्स जैसे व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पेड प्लान लाने वाली है। इसके जरिए यूजर्स यूट्यूब प्रीमियम की तरह पैसे देकर कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स का फायदा उठा सकेंगे। मेटा ने पिछले कुछ सालों में एआई तकनीक में काफी पैसा इन्वेस्ट किया है और अब यह लागत वसूलने के लिए नए पेड प्लान लॉन्च कर सकती है।
एंड्रॉयड बीटा वर्जन में व्हाट्सऐप का अपकमिंग पेड सब्सक्रिप्शन देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स को पहले वेटलिस्ट जॉइन करनी होगी। इसके बाद जैसे ही पेड प्लान रोल आउट होंगे, उन्हें नए एक्स्ट्रा फीचर्स मिलना शुरू हो जाएंगे। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि मेटा इस पर काम कर रही है और इसे जल्द ही आम यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है।
पेड सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को कई खास फीचर्स मिल सकते हैं। इनमें प्रीमियम स्टिकर्स, ऐप थीम्स और तीन से ज्यादा चैट्स को पिन करने की सुविधा शामिल हो सकती है। यूजर्स डेडिकेटेड चैट रिंगटोन लगा पाएंगे और व्हाट्सऐप ऐप के आइकन को कस्टमाइज करने का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा कई एक्स्ट्रा एआई फीचर्स भी पेड प्लान में शामिल हो सकते हैं, जो चैटिंग को और पर्सनलाइज्ड और स्मार्ट बनाएंगे।
व्हाट्सऐप का कोर एक्सपीरियंस फ्री रहेगा। यानी कोई भी यूजर अब भी मुफ्त में मैसेज और कॉल कर सकेगा। पेड प्लान केवल उन लोगों के लिए है जो प्रीमियम फीचर्स का फायदा उठाना चाहते हैं। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि पेड प्लान की कीमत कितनी होगी, लेकिन मेटा ने साफ कर दिया है कि सभी फ्री यूजर्स को कोई बदलाव या भुगतान नहीं करना होगा।