Pariksha Pe Charcha 2026: पढ़ाई से ध्यान भटकता है कैसे करें? PM मोदी से छत्तीसगढ़ की बेटी ने पूछ डाला सबसे बड़ा सवाल, फिर परीक्षा पर चर्चा में मिला प्रधानमंत्री का ये जवाब, देखें

Ads

Pariksha Pe Charcha 2026: पढ़ाई से ध्यान भटकता है कैसे करें? PM मोदी से छत्तीसगढ़ की बेटी ने पूछ डाला सबसे बड़ा सवाल, फिर परीक्षा पर चर्चा में मिला प्रधानमंत्री का ये जवाब, देखें

Pariksha Pe Charcha PM Modi Advice/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ की बेटी ने किया कमाल
  • PM मोदी से किया सवाल-जवाब
  • महासमुंद की छात्रा को दिए एग्जाम टिप्स

महासमुंद: Pariksha Pe Charcha 2026:  छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच परीक्षा से जुड़े तनाव को कम करने, सकारात्मक सोच विकसित करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और परीक्षाओं को जीवन का उत्सव मानने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य यह है कि छात्र दबाव के बजाय सीखने की प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर सकें और संतुलित व प्रभावी तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सकें।

PM मोदी से सवाल पूछने वाली बनीं सृष्टि साहू (Pariksha Pe Charcha Program)

Pariksha Pe Charcha 2026:  इस कार्यक्रम के 9वें संस्करण का आयोजन 22 जनवरी को दिल्ली में किया गया। इसमें पूरे देश से 37 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था, जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री से संवाद किया। प्रधानमंत्री ने छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए परीक्षा की तैयारी और परीक्षा देने से जुड़ी महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश से मात्र एक छात्रा सृष्टि साहू का चयन हुआ था। सृष्टि साहू महासमुंद जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल, नयापारा की छात्रा हैं। चयनित 37 छात्र-छात्राओं में से 12 छात्रों को प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछने का अवसर मिला, जिनमें महासमुंद की सृष्टि साहू भी शामिल थीं।

PM मोदी की सलाह सुनकर खिल उठी छात्रा (Pariksha Pe Charcha PM Modi Advice)

Pariksha Pe Charcha 2026:  सृष्टि ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि पढ़ाई के दौरान ध्यान भटकने से कैसे बचें, मन को शांत रखते हुए समय का बेहतर प्रबंधन कैसे करें और पढ़ा हुआ विषय लंबे समय तक कैसे याद रखें। इस सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पढ़ाई करते समय मोबाइल फोन को पास में न रखें और जो भी पढ़ा है, उसका नियमित रूप से रिवीजन करते रहें। दिल्ली से लौटने के बाद सृष्टि साहू काफी खुश हैं और अपने इस अनुभव को मित्रों के साथ साझा कर रही हैं। वहीं, स्कूल की प्राचार्य ने इसे विद्यालय और जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।

यह भी पढ़ें

"Pariksha Pe Charcha Program" का उद्देश्य क्या है?

A1: Pariksha Pe Charcha Program का उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच परीक्षा से जुड़े तनाव को कम करना, सकारात्मक सोच विकसित करना और परीक्षा को उत्सव की तरह लेने की प्रेरणा देना है।

"Pariksha Pe Charcha 9th Edition" में छत्तीसगढ़ से किस छात्रा का चयन हुआ?

A2: Pariksha Pe Charcha 9th Edition में छत्तीसगढ़ से महासमुंद जिले की छात्रा सृष्टि साहू का चयन हुआ, जो स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल, नयापारा की छात्रा हैं।

"Pariksha Pe Charcha PM Modi Advice" में प्रधानमंत्री ने क्या सुझाव दिए?

A3: Pariksha Pe Charcha PM Modi Advice के तहत प्रधानमंत्री ने छात्रों को पढ़ाई के समय मोबाइल फोन दूर रखने, नियमित रिवीजन करने और समय प्रबंधन पर ध्यान देने की सलाह दी।