प्रधानमंत्री मोदी ने राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री मोदी ने राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को उनकी 141वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भागीदार होने से लेकर संविधान सभा की अध्यक्षता करने और हमारे पहले राष्ट्रपति बनने तक राजेंद्र प्रसाद ने पूरी गरिमा, समर्पण और स्पष्ट उद्देश्य के साथ हमारे राष्ट्र की सेवा की।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रसाद का सार्वजनिक जीवन सादगी, साहस और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण से भरा रहा।
मोदी ने कहा कि प्रसाद की अनुकरणीय सेवा और दूरदर्शिता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
तीन दिसंबर 1884 को जन्मे राजेंद्र प्रसाद 26 जनवरी, 1950 को भारत के पहले राष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने दो कार्यकाल राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया और फिर सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया।
राजेंद्र प्रसाद ने अपना शेष जीवन पटना के सदाकत आश्रम में बिताया। 28 फरवरी 1963 को उनका निधन हो गया था।
भाषा जितेंद्र शफीक
शफीक

Facebook



