PM Modi in Ahmedabad: अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी, घटनास्थल का लिया जायजा, अस्पताल में घायलों से की मुलाकात

PM Modi in Ahmedabad: अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी, घटनास्थल का लिया जायजा, अस्पताल में घायलों से की मुलाकात

PM Modi in Ahmedabad: अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी, घटनास्थल का लिया जायजा, अस्पताल में घायलों से की मुलाकात

PM Modi in Ahmedabad/Image Credit: IBC24

Modified Date: June 13, 2025 / 09:29 am IST
Published Date: June 13, 2025 9:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने अहमदाबाद में AI-171 विमान दुर्घटना स्थल का जायजा लिया
  • अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी
  • घायलों से कर रहे मुलाकात

PM Modi in Ahmedabad: अहमदाबाद। प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में AI-171 विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने जमीनी हालात का जायजा लिया और फिर अस्पताल के लिए रवाना हो गए। बता दें कि, अस्पताल में पीएम हादसे में घायलों से मुलाकात करेंगे।

Read More: Ahmedabad Plane Crash Update: अहमदाबाद विमान हादसे में कुल इतने लोगों ने गंवाई जान, एयर इंडिया ने की पुष्टि, जानें आंकड़े 

बता दें कि, अहमदाबाद में बीते गुरुवार को मेघानी इलाके में एयर इंडिया का पैसेंजर विमान क्रैश हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे, जिनमें से केवल एक ही व्यक्ति जीवित रहा। एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि, गुरुवार को लंदन जा रहे उसके विमान के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 12 क्रू मेंबर्स समेत 241 लोगों की मौत हो गई।

Read More: Ahmedabad Plane Crash Stories: दिवंगत पत्नी का अस्थि-कलश लेकर लन्दन से भारत आया था अर्जुन भाई.. अब खुद भी नहीं रहा इस दुनिया में, दो मासूम बेटियां रह गई अकेली..

विमानन कंपनी ने एयर इंडिया ने देर रात जारी एक बयान में कहा कि, ‘‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है।’’ एकमात्र जीवित व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बता दें कि, एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान गुरुवार दोपहर लगभग 1.30 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में